दिल्ली/NCR
धौलाकुआं में अब नहीं होगा ट्रैफिक जाम… फर्राटे भरेंगे वाहन, NHAI ने बनाया ये खास प्लान

धौलाकुआं जंक्शन दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों में शमिल है. यहां हमेशा भारी ट्रैफिक देखने को मिलता है. बरसात में यहां लोगों के सामने जलभराव की समस्या आ जाती है. हालांकि अब ये नए रूप में दिखाई देगा. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसे भारी ट्रैफिक जाम से मुक्त करने की योजना बनाई है.
एनएचआई ने यहां सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य करने से लेकर, नए स्लिप रोड बनाने तक, कई बड़े प्लान तैयार किए हैं. एनएचआई तीन स्लिप वाली रोड बनाएगा, जिससे धौलाकुंआ के ट्रैफिक को राहत मिलेगी. ये स्लिप रोड एनएच-48 से नरेना की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए होगा. दिल्ली पुलिस से 748 वर्ग मीटर भूमि मांगी गई है.






