जम गया है किचन में रखा कॉफी पाउडर, इसे इन तरीकों से करें यूज

मानसून के मौसम में हवा में नमी बढ़ जाती है. ऐसे में किचन में रखी खाने-पीने की चीजों पर भी इसका असर पड़ता है. आपने गौर किया होगा कि बरसात में चीनी, नमक और यहां तक की कुछ मसाले तक जमने लगते हैं या इनमें गुलठी पड़ने लगती है. यही हाल कॉफी पाउडर का भी होता है. डिब्बे में बंद कॉफी गीली होने लगती है या फिर पत्थर जैसी हो जाती है, जिससे कॉफी बनाने में भी दिक्कत आती है.
सुबह की शुरुआत करनी हो या फिर दिनभर की थकान मिटानी हो, जब हम कॉफी बनाने बैठते हैं तो कॉफी पाउडर ही जमा हुआ मिलता है. कई बार डिब्बा सही से बंद न होने की वजह से तो कई बार गीला चम्मच यूज करने से भी कॉफी पाउडर जमने लगते है. ऐसे में कुछ लोग इसे फेंक देते हैं. लेकिन अब आपको अपने जमे हुए कॉफी पाउडर को फेंकने की जरूरत नहीं है. हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपनी जमी कॉफी को दोबारा ठीक करके यूज कर सकते हैं.






