ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...
राजस्थान

चर्च में धर्मांतरण का खेल! पैसों का लालच देते, फिर बताते थे दूसरे धर्मों की कमियां… ऐसे हुआ भंडाफोड़

राजस्थान सरकार विधानसभा में जबरन धर्मांतरण के खिलाफ बिल पास करने की कोशिश में लगी है. इस दौरान राज्य से अलवर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां करीब 50 नाबालिग बच्चों का धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया. पुलिस ने आरोपी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी के खातों की जांच कर रही है. धर्मांतरण के लिए फंडिंग कहां से मिलती थी. इसकी भी जानकारी पुलिस द्वारा जुटाई जा रही है. इससे पहले भी सीकर में धर्मांतरण करने के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है.

अलवर जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन से जुड़ा मामला सामने आया है. गोलेटा गांव स्थित सैय्यद कॉलोनी में धर्मांतरण की शिकायत पर पुलिस ने दबिश देकर दो आरोपी अमृत ओर सोनू रायसिख को गिरफ्तार किया है. जिनसे पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. अलवर एसपी सुधीर चौधरी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हिंदू संगठनों और मुखबिर की सूचना पर एमआईए थाना पुलिस ने बुधवार शाम को ईसाई मिशनरी द्वारा संचालित एक हॉस्टल में छापामारी कर कार्रवाई को अंजाम दिया था.

चर्च में मिले 52 हिंदू बच्चे

पुलिस की कार्रवाई के दौरान हॉस्टल में 52 बच्चे मिले है. आरोप है हॉस्टल में रहने वाले छोटे बच्चों का शिक्षा के नाम पर धर्मांतरण कराया जाता है. फिलहाल पुलिस ने मामले में गुजरात के अहमदाबाद निवासी अमृत और अलवर जिले के रामगढ़ निवासी सोनू रायसिख को गिरफ्तार कर लिया है. हिंदू संगठनों के लोगों का आरोप है कि ईसाई मिशनरी से जुड़े लोगों द्वारा कच्ची बस्ती में रहने वाले व आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को हॉस्टल में रखकर शिक्षा देने और उन्हें पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है.

हिंदू संगठन के लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

पुलिस ने कार्यवाही के दौरान हॉस्टल से इसाई धर्म से जुड़े कुछ धार्मिक ग्रंथ व किताबें जब्त की हैं. वहीं विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंच कर प्रदर्शन किया. इन बच्चों की उम्र 6 से लेकर 17 वर्ष के बीच है. एसपी सुधीर चौधरी ने कहा कि धर्मांतरण की सूचना पर कार्रवाई की गई है. इस मामले में हॉस्टल से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक आरोपी के खिलाफ पूर्व में सीकर में भी धर्मांतरण का मामला दर्ज हुआ था. इसके बाद आरोपी जमानत पर है. गोलेटा गांव में इसाई मिशनरी के संचालित हॉस्टल में हिंदू समाज के छोटे बच्चों को हिंदू धर्म के विरोध में भड़का कर धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है. वहीं हॉस्टल में रहने वाले छोटे बच्चों ने पुलिस को बताया है कि यहां ईसाई धर्म के बारे में बताया जाता है.

Related Articles

Back to top button