उत्तरप्रदेश
खुद को पत्नी कैसे साबित करे पूजा? पति की हुई थी ब्लड कैंसर से मौत, ससुरालवालों ने कर दिया बेदखल, बोले- ये तो मेरी बहू ही नहीं

यह कहानी है पूजा नाम की एक बेबस युवती की, जिसकी जिंदगी शादी के महज़ एक साल बाद ही बिखर गई. पति अजय की ब्लड कैंसर से मौत ने उसका सहारा छीन लिया. अब ससुरालवालों ने उसे अपनी बहू मानने से ही इनकार कर दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने कोर्ट में केस दर्ज करा दिया कि पूजा उनके बेटे की पत्नी नहीं है. अब पूजा अपने अस्तित्व और हक की लड़ाई लड़ रही है. उसे अजय की पत्नी होने का सबूत देने के लिए सरकारी दफ्तरों और विभागों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में रेक्सहा गांव है. यहां के रहने वाले अजय कुमार गुप्ता, जो उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल पद पर तैनात थे, उनकी जिंदगी और परिवार की कहानी कुछ ही महीनों में पूरी तरह बदल गई. अजय की शादी साल 2024 में बिहार के रोहतास जिले की रहने वाली पूजा से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी.






