देश
रांची में बदमाश का तांडव, घर में घुसकर युवक को गोलियों से भूना, पीछा करने वाले दूसरे शख्स पर भी की फायरिंग
झारखंड के रांची में रविवार की देर शाम बेखौफ अपराधी ने एक घर में घुसकर एक शख्स पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. अपराधी ने करीब 5 से 6 राउंड फायरिंग की. जब दूसरे शख्स ने अपराधी का पीछा किया तो उन्होंने दूसरे पर भी गोली चला दी. इससे दूसरा शख्स भी गंभीर रूप से घायल हो गया. ये मामला रांची के रातू थाना क्षेत्र अंतर्गत झखराटांड़ इलाके से सामने आया है.
झखराटांड़ में अपराधी ने रवि साव की ताबड़तोड़ एक के बाद एक तीन गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं बलमा, जिसने अपराधी का पीछा किया. वह गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही रांची के ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर, डीएसपी और रातू थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे. इसके साथ ही फॉरेंसिक की टीम भी मौक पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा कर रही है.






