ब्रेकिंग
"न्याय के लिए सड़क पर उतरीं महिलाएं": कुलदीप सेंगर की जमानत का भारी विरोध, दिल्ली हाई कोर्ट के बाहर ल... "किश्तवाड़ में VPN पर पहरा": सुरक्षा एजेंसियों को अंदेशा— आतंकी कर सकते हैं गलत इस्तेमाल, प्रशासन ने... "PM मोदी का 'Gen Z' कनेक्शन": बोले प्रधानमंत्री— आपमें है दुनिया बदलने का दम, मुझे आपकी काबिलियत पर ... खाकी पर भारी पड़ा 'ओवर कॉन्फिडेंस': संभल में 12 पुलिसकर्मियों ने मिलकर लिखी फर्जी मुठभेड़ की कहानी, का... "अंकिता केस में नया सियासी मोड़": दुष्यंत गौतम का पलटवार— विपक्ष पर लगाया छवि धूमिल करने का आरोप, उत... बागबानी में पंजाब देशभर में अव्वल: 7100 करोड़ के प्रोजेक्ट और ‘अपणा पिंड-अपणा बाग’ से जुड़ा किसानों क... "इंसानियत शर्मसार, सीमा विवाद में उलझी खाकी": पटना में 7 घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा शव, 4 थानों की पुल... शाही पदवी की लड़ाई: प्रिंस अजमत जाह के खिलाफ लामबंद हुए परिवार के अन्य सदस्य, जानें क्यों बढ़ा मनमुटाव "बीजेपी में जाना थी गलती, अब सुधारी": टीएमसी में शामिल हुईं बंगाली एक्ट्रेस, ममता बनर्जी के नेतृत्व ... "दिल्ली में प्रदूषण पर 'सर्जिकल स्ट्राइक'": 100 डग्गामार बसें जब्त, 28 पीयूसी सेंटर सस्पेंड; सरकार क...
विदेश

विश्‍व में संक्रमित लोगों का आंकड़ा 15 लाख के पार, सबसे ज्‍यादा यूरोप प्रभावित, जानें दुनिया का हाल

पेरिस। कोरोना महामारी की चपेट में लगभग पूरी दुनिया आ गई है। अब तक विश्व के 192 देशों में पहुंच चुके कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों का आंकड़ा 15 लाख के पार पहुंच चुका है। मरने वालों की संख्या भी 94,705 पहुंच गई है। इस महामारी से अमेरिका के बाद यूरोपीय देश इटली, स्पेन, फ्रांस और जर्मनी सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। वैश्विक आंकड़ों में आधे से ज्यादा मामले यूरोप के हैं। इस महाद्वीप में करीब सात लाख 73 हजार संक्रमित हैं। स्पेन में मरने वालों की तादात में मामूली गिरावट दर्ज की गई है।

 जापानियों को घरों में रखने में इमरजेंसी फेल

जापान में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या पांच हजार के पार पहुंच गई है। अब तक 105 पीडि़तों की मौत हो चुकी है। सरकार ने महामारी की रोकथाम के लिए इसी सप्ताह राजधानी टोक्यो और छह अन्य इलाकों में इमरजेंसी का एलान कर दिया था। यह कदम उठाए जाने के बाद टोक्यो में रात के समय ज्यादा गुलजार रहने वाले जिले शिबुया, अकासाका और गिंजा शांत रहे जबकि दूसरी जगहों पर आम दिनों की तरह लोगों की व्यस्तता देखने को मिली। इससे जाहिर होता है कि लोगों को घरों में रखने में उठाए गए कदम प्रभावी नहीं हो रहे।

फ्रांस में बढ़ेगा लॉकडाउन 

राष्ट्रीय प्राधिकरणों के डाटा और डब्ल्यूएचओ की जानकारी के अनुसार, दुनियाभर में अब तक करीब 15 लाख 84 हजार लोग संक्रमित पाए गए हैं। इस बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के एक करीबी अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जाएगी। अभी 15 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन है। फ्रांस में पीड़ि‍तों  की संख्या एक लाख 17 से ज्यादा हो गई है और 12 हजार से अधिक जान गंवा चुके हैं।

स्पेन के नए मामलों और मौतों में फिर गिरावट 

इधर, स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि संक्रमण के नए मामलों और मौतों में दो दिन बाद फिर गिरावट दर्ज की गई है। देश में बीते 24 घंटे के दौरान 5,756 नए मामले पाए गए और गुरुवार को 683 पीड़ि‍तों की मौत हुई। एक दिन पहले 6,180 नए मामले मिले थे और 757 पीडि़तों ने दम तोड़ा था। अब तक 52 हजार से रोगी ज्यादा ठीक हो चुके हैं। इटली में भी नए मामलों और मौत की दर में मामूली गिरावट देखी जा है।

स्विटजरलैंड में अस्पतालों में जाने से कतरा रहे दूसरे रोगी

स्विटजरलैंड में अब तक 23 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं। ऐसे मरीजों का अस्पतालों में तांता लगा है जबकि दूसरी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे कई मरीज अस्पताल जाने से कतरा रहे हैं। डॉक्टरों ने यह आशंका जताई है कि दूसरी बीमारियों से कई लोग घरों पर मर रहे हैं। कई लोग कोरोना रोगियों के संपर्क में आने के डर से अस्पताल नहीं आ रहे हैं।

जानें और देशों का हाल 

– ईरान में गुरुवार को 117 लोगों की मौत हो गई। इस तरह देश में मरने वालों की संख्या 4,110 पहुंच गई है।

– इंडोनेशिया में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 280 हुई, अब तक 3,293 लोग संक्रमित पाए गए।

– न्यूजीलैंड की सरकार ने स्वदेश आने वाले अपने हर नागरिक के लिए क्वारंटाइन अनिवार्य कर दिया है।

– सिंगापुर में गुरुवार को संक्रमण के 287 नए मामले सामने आए। एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले हैं। सिंगापुर में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,910 हो गई है। पीएम ने लोगों को कड़े कदम उठाने की चेतावनी दी है।

सबसे प्रभावित देश

देश – मौत – संक्रमित

इटली – 18,279 – 1,41,626

अमेरिका -16,231 – 4,56,712

स्पेन – 15,238 – 1,52,446

फ्रांस – 12,210 – 1,17,749

ब्रिटेन – 7,978 – 65,077

ईरान – 4,110 – 66,220

चीन – 3,335 – 81,865

जर्मनी – 2,451 – 1,15,523

तुर्की – 908 – 42,282

Related Articles

Back to top button