दिल्ली वालों के लिए राहत, बारिश से मिलेगी निजात… अगले तीन दिन कोई अलर्ट नहीं
दिल्ली में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. कभी भारी बारिश होती है तो कभी एकदम तेज धूप निकल आती है. अब मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में आज के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आज यानी मंगलवार को दिल्ली में आंधी चलने की संभावना है. इसके साथ ही तेज बारिश हो सकती है. हालांकि, 10 सितंबर से दिल्ली वालों को बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है. 10 से 13 सितंबर तक दिल्ली में आंशिक रूप से बदल छाए रहने की संभावना है, लेकिन तेज बारिश का अलर्ट नहीं है.
ऐसे में आने वाले दिनों में दिल्ली वालों को उमस से जूझना पड़ सकता है. क्योंकि आने वाले दिनों में दिल्ली के तापमान में बढ़ोतरी होने का अनुमान है. 10 से 14 सितंबर तक दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25-26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज भी दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यानी अगले 4 दिन दिल्ली के तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.






