ब्रेकिंग
पन्ना के 50 करोड़ के 'हीरे' का राज़ खुला! खनिज अधिकारियों की टीम ने सुलझाया सस्पेंस, क्या था पूरा रह... धार में चमत्कार! रातों-रात अरबपति बना आम शख्स, खाते में आ गई 2800 करोड़ से ज़्यादा की रकम झारखंड में बड़ा स्वास्थ्य घोटाला: थैलेसीमिया पीड़ित 5 बच्चों को चढ़ा HIV संक्रमित ब्लड, रिपोर्ट पॉजि... CM मोहन यादव का तत्काल एक्शन! गंभीर BJP नेता मुकेश चतुर्वेदी को ग्वालियर वेदांता में कराया एयरलिफ्ट,... समाज के लिए आस्था! 8 साल से छठी मैया का व्रत रख रही बलिया की किन्नर, बेहद दिलचस्प है उनके त्याग और भ... असिन के पति हैं ₹1300 करोड़ के मालिक, एक्ट्रेस असिन की संपत्ति जान उड़ जाएंगे आपके होश! रात में बल्ब के पास मंडराने वाले कीटों से हैं परेशान? अपनाएं ये 5 अचूक घरेलू उपाय, तुरंत मिलेगी राहत हमास से हुआ सीजफायर, फिर क्यों गाजा में अभी भी हमले कर रहा इजराइल? क्रिएटर्स को बड़ी राहत! Reels के दीवानों के लिए आया नया फीचर, अब ये दिक्कत नहीं आएगी सामने वास्तु शास्त्र: भूलकर भी घर की छत पर न रखें ये 5 चीजें, हो सकते हैं कंगाल, तुरंत हटा दें।
उत्तरप्रदेश

बेटी पराई नहीं! 2 दिन पड़ा रहा पिता का शव, किसी ने देखा तक नहीं, शिल्पी ने खुद दिया कंधा; अंतिम संस्कार भी किया

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के कोतवाली क्षेत्र के औरखी गांव में हुई एक हृदय विदारक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है. यहां एक पिता की मृत्यु के बाद पारिवारिक विवाद इस कदर बढ़ गया कि मृतक का शव पूरे दो दिन तक घर में ही रखा रहा. परिवार में आपसी मतभेद और कलह के कारण अंतिम संस्कार टलता रहा. आखिर में सोमवार को पुलिस हस्तक्षेप के बाद मृतक की विवाहिता बेटी शिल्पी ने परंपरा से हटकर अपने पिता को मुखाग्नि दी.

इस दौरान बेटी ने अपने पिता की मौत को संदिग्ध बताते हुए हत्या की आशंका भी जताई. औरखी गांव के रहने मृतक की अचानक मौत ने परिवार को गहरे दुख में डाल दिया, लेकिन मृत्यु के बाद स्थिति उस समय जटिल हो गई, जब पारिवारिक विवाद और आरोप-प्रत्यारोप के चलते शव का अंतिम संस्कार टलता चला गया. परिवार के कुछ सदस्य आपस में उलझते रहे और शव को दफनाने या जलाने की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई. इस बीच गांव में भी तरह-तरह की चर्चाएं फैलने लगीं.

बेटी ने दी पिता को मुखाग्नि

मामले की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कराई. पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद शव को परिवार को सौंपा गया. इसके बाद अंतिम संस्कार की तैयारी की गई. इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में मृतक का अंतिम संस्कार कराया गया, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी या विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो. सबसे भावुक और मार्मिक क्षण तब सामने आया जब मृतक की विवाहिता बेटी शिल्पी ने अपने पिता को मुखाग्नि दी.

हर कोई हुआ भावुक

आमतौर पर हिंदू रीति-रिवाजों में अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी बेटे पर होती है, लेकिन मृतक की कोई बेटा न होने के कारण हालात ने बेटी को यह दायित्व निभाने के लिए मजबूर कर दिया. शिल्पी ने अपने पिता के शव को कंधा दिया और फिर परंपरा निभाते हुए चिता को अग्नि दी. इस दृश्य ने वहां मौजूद हर किसी को भावुक कर दिया. अंतिम संस्कार के दौरान शिल्पी ने खुलकर कहा कि उसके पिता की मौत स्वाभाविक नहीं है, बल्कि यह एक सोची-समझी साजिश हो सकती है.

बेटी ने जताया पिता की हत्या का शक

उसने आरोप लगाया कि उसके पिता की हत्या की गई है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. शिल्पी की यह बात गांव वालों के बीच भी चर्चा का विषय बन गई. पुलिस ने बेटी के आरोपों को गंभीरता से लिया है और साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का कोई सबूत नहीं मिला, उसमें स्वाभाविक मौत सामने आई है. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को मामले की गहराई से जांच करनी चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके.

वही इस मामले में जालौन कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि मृतक की जमीन को लेकर परिवार में विवाद बना रहा, जिस कारण अंतिम संस्कार में देरी हुई. बेटी को समझाने के बाद अंतिम संस्कार कराया गया, जहां बेटी ने पिता को कंधा दिया गया और फिर उसकी चिता को मुखाग्नि भी दी.

Related Articles

Back to top button