मध्यप्रदेश
MP के 7832 टॉपर विद्यार्थियों को CM मोहन यादव की सौगात, आज उपहार में देंगे स्कूटी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शासकीय हायर सेकेन्डरी स्कूलों की 12वीं कक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले 7832 विद्यार्थियों को निःशुल्क स्कूटी प्रदाय योजना के तहत उपहार देंगे. कार्यक्रम का आयोजन भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में होगा. ये सभी छात्र 2024-25 सत्र की 12वीं की परीक्षा में अपने अपने स्कूल में टॉपर्स हैं.
प्रदेश में निःशुल्क ई-स्कूटी/आईसीईएस योजना शैक्षणिक सत्र 2022-23 से संचालित की जा रही है. इस योजना में ऐसे छात्र-छात्राएं पात्र होते हैं जिन्होंने प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के तहत माध्यमिक शिक्षा मंडल की हायर सेकेन्डरी कक्षा 12वीं में नियमित परीक्षार्थी के रूप में टॉप किया हो.






