पंजाब
		
	
	
जेल में बेटे से मुलाकात करने आए पिता के खिलाफ मामला दर्ज, जानें क्यो

लुधियाना: सैट्रल जेल में बंद बेटे से मुलाकात करने आए पिता से खुला जर्दा बरामद होने पर पुलिस ने सहायक सुपरिंटेंडेंट की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को भेजी शिकायत पत्र में बताया गया कि जोनस नामक व्यक्ति बेटे से मुलाकात करने आया तलाशी करने पर उससे खुला जर्दा बरामद किया गया। जिसके चलते पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
 
				



 
						


