बेंगलुरु: जान बचाने के लिए दिल लेकर दौड़े डॉक्टर, मेट्रो से 20 मिनट में पहुंचे अस्पताल
कर्नाटक के बेंगलुरु में हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए डॉक्टरों ने नया तरीका अपनाया और मेट्रो के जरिए हार्ट को एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाया गया. डॉक्टरों ने ट्रैफिक से बचने और समय पर हार्ट पहुंचाने के लिए ये तरीका अपनाया. इस तरह दूसरी बार मेट्रो के जरिए सफलतापूर्वक हार्ट ट्रांसपोर्ट किया गया, जहां डॉक्टरों की पूरी टीम मेट्रो से हार्ट लेकर अस्पताल पहुंची.
गुरुवार, 11 सिंतबर को हार्ट को बेंगलुरु के यशवंतपुर के स्पर्श अस्पताल से शेषाद्रिपुरम के अपोलो अस्पताल ले जाया गया. सबसे पहले इसे एम्बुलेंस से स्पर्श अस्पताल से यशवंतपुर इंडस्ट्री मेट्रो स्टेशन तक लाया गया. इसके बाद मेट्रो से संपीगे रोड मेट्रो स्टेशन पहुंचाया गया. वहां से एम्बुलेंस के जरिए हार्ट को अपोलो अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि डॉक्टर्स की पूरी टीम हार्ट को मेट्रो से लेकर जा रही है.






