देश
अमरनाथ यात्रा: रामबन में पहाड़ से गिरे पत्थर, एक तीर्थयात्री घायल

जम्मूः जम्मू एवं कश्मीर के रामबन जिला में मंगलवार को एक पहाड़ी से एक पत्थर के टूट कर गिरने से अमरनाथ जा रहा एक तीर्थयात्री घायल हो गया। पुलिस ने कहा कि जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर डिगडोल क्षेत्र में एक पत्थर टूटकर एक टैक्सी पर गिर गया। पुलिस ने कहा, ‘यात्री को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’ राजमार्ग में रामसू-रामबन भाग में खड़ी पहाड़ी से लुढ़कते पत्थरों को टूटता पत्थर कहा जाता है क्योंकि वे राजमार्ग पर काफी तेजी से गिरते हैं। अमरनाथ का 45 दिवसीय तीर्थ एक जुलाई से शुरू किया गया था और 15 अगस्त को इसका समापन होगा।