ब्रेकिंग
राष्ट्रपति ने दी मंजूरी: जस्टिस सूर्यकांत देश के अगले मुख्य न्यायाधीश नियुक्त, 24 नवंबर को शपथ ग्रहण... दिल्ली दंगा: सत्ता परिवर्तन की 'खूनी साज़िश'! पुलिस के खुलासे ने राजनीतिक गलियारों में मचाया हड़कंप संजय सिंह ने BJP को घेरा: 'छठ पूजा में रुकावट डालने वालों का झूठ अब बेनकाब, छठी मैया से माफ़ी माँगे भ... बिहार चुनाव हुआ खूनी! मोकामा में जन सुराज पार्टी के समर्थक की गोली मारकर हत्या, चुनावी हिंसा भड़काने... फैन्स की धड़कनें तेज! भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल पर संकट के बादल, क्या 'रिजर्व डे' ही बचाएगा महामुका... रणवीर सिंह को सीधी चुनौती! ‘धुरंधर’ से भिड़ने वाले साउथ सुपरस्टार ने चला बड़ा दाँव, क्या बॉलीवुड एक्टर... साजिश का सनसनीखेज खुलासा! अलीगढ़ में मंदिरों पर 'I love Mohammad' लिखने वाले निकले हिंदू युवक, 4 गिर... मुंबई में घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा: RA स्टूडियो में बच्चों को बंधक बनाने वाले सनकी आरोपी का पुलि... TikTok विवाद सुलझाने की अंतिम कोशिश? बैन हटाने के लिए चीन ने तैयार किया 'बड़ा प्रस्ताव', जल्द हो सकती... जीवन में चाहिए अपार सफलता? आज से ही ब्रह्म मुहूर्त में उठना शुरू करें, जानिए 3 काम जो आपकी किस्मत बद...
पंजाब

Hoshiarpur की घटना के बाद प्रवासी मजदूरों पर Action! हो गया ये ऐलान

समराला : होशियारपुर में एक प्रवासी मजदूर द्वारा 5 साल के मासूम बच्चे पर किए गए अत्याचार और उसकी हत्या की घटना ने पंजाबियों को बुरी तरह झकझोर दिया है। प्रवासी मजदूरों के खिलाफ पूरे पंजाब में गुस्से की लहर फैल रही है और मंगलवार को विभिन्न सिख संगठनों ने समराला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर ऐलान किया कि प्रवासी मजदूरों के सामाजिक बहिष्कार का अभियान चलाया जाएगा। इससे ये प्रवासी मजदूर खुद ही अपने राज्यों को लौटने को मजबूर हो जाएंगे। इस बीच, दमदमी टकसाल के स्थानीय नेता भाई सुखविंदर सिंह भगवानपुरा ने सभी पंजाबियों से इन प्रवासी मजदूरों का पूर्ण बहिष्कार करने की अपील की ताकि ये प्रवासी मजदूर खुद ही पंजाब छोड़ने को मजबूर हो जाएं। उन्होंने कहा कि पंजाब के पर्यावरण और इसकी गौरवशाली विरासत को बचाने के लिए हमें प्रवासी मजदूरों का साथ छोड़ना होगा। उनकी रेहड़ी-पटरी वालों से सामान खरीदना बंद करके सिर्फ पंजाबियों से ही सामान खरीदने पर ध्यान देना होगा। ताकि कमजोर और बेरोजगार पंजाबियों को सहारा मिल सके।

सिख संगठन के नेता हरप्रीत सिंह खालसा ने समराला क्षेत्र में रह रहे प्रवासी मजदूरों का पुलिस द्वारा एक सप्ताह के भीतर सत्यापन करवाने की मांग की और कहा कि जो प्रवासी पंजाब का माहौल खराब करने और पंजाबियों पर हमला करने व अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए यहां आए हैं, उनकी पहचान करके उन्हें यहां से खदेड़ा जाए। उन्होंने होशियारपुर में मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी की घटना की कड़ी निंदा की और कहा कि इन प्रवासी मजदूरों के हौसले लगातार बढ़ रहे हैं और अब तो वे पंजाबियों पर खुलेआम हमला भी करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि वोट की राजनीति के कारण कुछ राजनेता भी इन्हें बढ़ावा दे रहे हैं और जो पंजाबी इनका समर्थन भी कर रहे हैं, उनसे भी अपील है कि वे इनका समर्थन करना बंद करें और पंजाब के साथ खड़े हों ताकि इन्हें यहां से खदेड़ा जा सके।

इससे पहले, तहसीलदार संदीप कुमार को अपना ज्ञापन सौंपते हुए इन संगठनों ने मांग की कि पंजाब में प्रवासी मजदूरों के वोट और आधार कार्ड बनाने पर तुरंत रोक लगाई जाए, क्योंकि ये लोग यहां केवल काम करने के लिए आते हैं। इसलिए इन्हें पंजाब में वोट और आधार कार्ड का अधिकार नहीं मिलना चाहिए। प्रशासन को ज्ञापन सौंपने के मौके पर परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह भरताला, सन्नी समराला, दर्शन सिंह बहलोलपुर, आसमां खान समराला, जस्स सरवरपुर, शरणजीत सिंह, अमनप्रीत सिंह भरताला और कुलदीप सिंह समेत अन्य भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button