ब्रेकिंग
पंजाब में बड़ा रेल हादसा टला: शॉर्ट सर्किट से लगी गरीब रथ की AC बोगी में आग, लोको पायलट की सूझबूझ से... जीतने की गारंटी या राजनीतिक मजबूरी? दलों ने क्यों काटा मुस्लिम नेताओं का टिकट, क्या ध्रुवीकरण है वजह... छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को दीपावली गिफ्ट, 17-18 अक्टूबर को वेतन, दैनिक वेतनभोगियों को भी भुगतान जैसलमेर हादसा: 'मानक ताक पर रखकर बनी थी बस', जांच कमेटी ने माना- इमरजेंसी गेट के सामने लगाई गई थी सी... 'कांतारा चैप्टर 1' ने किया गर्दा! 15 दिन में वर्ल्डवाइड ₹679 करोड़ पार, विक्की कौशल की 'छावा' से महज... वेनेजुएला पर ऑपरेशन से तनाव: दक्षिणी कमान के प्रमुख एडमिरल होल्सी ने कार्यकाल से पहले दिया इस्तीफा, ... शेयर बाजार में धन वर्षा! सिर्फ 3 दिनों में निवेशकों की संपत्ति ₹9 लाख करोड़ बढ़ी, सेंसेक्स और निफ्टी... त्योहारी सीजन में सर्वर हुआ क्रैश: IRCTC डाउन होने से टिकट बुकिंग रुकी, यात्री बोले- घर कैसे जाएंगे? UP पुलिस को मिलेगी क्रिकेटरों जैसी फिटनेस! अब जवानों को पास करना होगा यो-यो टेस्ट, जानिए 20 मीटर की ... दिन में सोना अच्छा या बुरा? आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान क्या कहता है, किन लोगों को नहीं लेनी चाहिए 'द...
देश

36 सेकंड में दो फॉर्म भरे, 14 मिनट में 12 वोट डिलीट..राहुल गांधी ने रखे वोट डिलीट के सबूत

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वोट चोरी के मुद्दे पर एक बार फिर सरकार और चुनाव आयोग को घेरा है. उन्होंने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कई आरोप लगाए. राहुल ने प्रेजेंटेशन देकर बताया कि कैसे लोगों के वोट डिलीट किए गए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वोटर डिलीट किए जा रहे हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार उन लोगों को बचा रहे हैं जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को नष्ट कर दिया है. राहुल ने इस दौरान वोट डिलीट के सबूत भी रखे.

राहुल ने कहा कि कर्नाटक में अलंद एक निर्वाचन क्षेत्र है. किसी ने 6018 वोटों को हटाने की कोशिश की. हमें नहीं पता कि 2023 के चुनाव में अलंद में कुल कितने वोट हटाए गए. ये संख्या 6,018 से कहीं ज़्यादा है, लेकिन कोई उन 6018 वोटों को हटाते हुए पकड़ा गया, और यह संयोग से हुआ.

राहुल ने कहा कि वहां के बूथ लेवल अधिकारी ने देखा कि उसके चाचा का वोट हटा दिया गया है, तो उसने जांच की कि उसके चाचा का वोट किसने हटाया और उसने पाया कि वोट हटाने वाला एक पड़ोसी था. उसने अपने पड़ोसी से पूछा, लेकिन उन्होंने कहा कि मैंने कोई वोट नहीं हटाया. न तो वोट हटाने वाले व्यक्ति को और न ही जिसका वोट हटाया गया था, उसे इस बारे में पता था. किसी और ताकत ने इस प्रक्रिया को हाईजैक कर लिया और वोट हटा दिया.

सेंट्रलाइज तरीके से वोट डिलीट

राहुल ने कहा कि हमने जांच की तो पाया कि किसी ने अलंद ने सेंट्रलाइज तरीके से वोट डिलीट किए. हमें नहीं पता कि वहां कितने वोट डिलीट हुए. इससे ज्यादा हो सकते हैं. करीब 6 हजार तो पकड़े गए. हमने जांच में पाया कि फाइलिंग ऑटोमैटिक हो रही है. मोबाइल नंबर कर्नाटक के इस्तेमाल नहीं हो रहे. दूसरे राज्यों के यूज हो रहे हैं. टारगेट करके कांग्रेस को वोटर्स को डिलीट किया गया.

राहुल ने एक गोदाबाई का उदाहरण देकर बताया कि इनके नाम पर 12 वोटर डिलीट किए गए और इनको मालूम ही नहीं. राहुल ने कहा कि दूसरा उदाहरण सूर्यकांत जी का है. इन्होंने 14 मिनट में 12 वोटर्स को डिलीट कर दिया. जब मैंने इनसे पूछा आपने कैसे किया तो इन्होंने कहा कि मैं तो जानता ही नहीं. राहुल गांधी ने कहा कि नागराज जी ने 36 सेकंड में 2 फॉर्म भर दिए. ये सुबह 4 बजे उठकर फाइल कर रहे हैं.

राहुल ने किया ये बड़ा दावा

यह पूछे जाने पर कि क्या वह कोर्ट या किसी एजेंसी का दरवाजा खटखटाएंगे. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, सच कहूं तो, मैं यहां जो कर रहा हूं वह मेरा काम नहीं है. मेरा काम लोकतांत्रिक व्यवस्था में भाग लेना है. मेरा काम लोकतांत्रिक व्यवस्था की रक्षा करना नहीं ह.। यह भारत में संस्थाओं का काम है. वे ऐसा नहीं कर रही हैं, इसलिए मुझे यह करना पड़ रहा है.

राहुल ने कहा कि हमें चुनाव आयोग के अंदर से मदद मिलनी शुरू हो गई है. मैं स्पष्ट कर रहा हूं कि अब हमें चुनाव आयोग के अंदर से जानकारी मिल रही है, और यह रुकने वाला नहीं है.

Related Articles

Back to top button