पंजाब
यात्रियों से भरी पंजाब रोडवेज की बस हादसे का शिकार, चंडीगढ़ से अमृतसर…
जालंधर/फगवाड़ा: फगवाड़ा में पंजाब रोडवेज की बस के साथ भयानक हादसा हो गया। हादसा इतना गंभीर था कि इसमें बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई और 5 यात्रियों सहित कुल 6 लोग घायल हो गए। यह हादसा शुक्रवार शाम को हुआ। रोडवेज की यह बस चंडीगढ़ से अमृतसर जा रही थी।
बस में सवार एक यात्री ने बताया कि उन्होंने चंडीगढ़ से अमृतसर जाने के लिए बस पकड़ी थी। जब वे फगवाड़ा के पास पहुंचे तो अचानक बस की टक्कर एक टिपर से हो गई। उनका कहना था कि बस की रफ्तार ज्यादा तेज़ नहीं थी, लेकिन ड्राइवर की झपकी लगने के कारण उक्त हादसा हो गया।






