ब्रेकिंग
जल संकट पर इंजीनियरों पर बिफरे रतलाम महापौर, 'हम झूठे साबित हो रहे, मेरी सुपारी ले ली क्या' पीएम आवास मांगना गरीब को पड़ा भारी, अधिकारी ने ऑफिस में बंधक बनाकर पीटा विदिशा में जिंदा बेटी की उठी अर्थी, आखिर क्यों परिवार ने लाड़ली का किया अंतिम संस्कार गुमनामी से ग्लोबल शोहरत तक, अंग्रेज ने खजुराहो के मंदिरों को अंधेरे से निकाल दुनिया तक पहुंचाया जबलपुर में सड़क हादसों का सबब बनी RTO की कार्रवाई, पुलिस ने बंद कराई चेकिंग मध्य प्रदेश के 20 शहरों में फ्रीजिंग टेंपरेचर! 12 जिलों में रिकॉर्ड तोड़ ठंड का रेड ऑरेंज अलर्ट बोरसी के धुएं से दम घुटने से नानी-नातिन की मौत, मां रेफर धनबाद में बाइक सवार को ट्रैक्टर ने रौंदा, पिता की मौत, बाल बाल बची बेटी जनधन खाते में हजार करोड़ क्रेडिट होने का सच, समझें पूरा मामला पीएलएफआई के इनामी नक्सली आलोक यादव ने किया पुलिस के सामने सरेंडर, 35 से अधिक मामले हैं दर्ज
बिहार

‘तेजस्वी की कुर्सी हथियाना चाहते हैं संजय’, बहन रोहिणी के समर्थन में उतरे तेज प्रताप

बिहार चुनाव से पहले लालू यादव के परिवार में संजय यादव को लेकर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. हाल ही में तेजस्वी यादव की बहन रोहणी आचार्य ने संजय यादव को लेकर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने संजय यादव के खिलाफ नाराजगी जताई. अब तेज प्रताप यादव भी अपनी बहन रोहणी आचार्य के समर्थन में उतर आए हैं. तेज प्रताप ने संजय यादव का नाम लिए बिना आरोप लगाया है कि वह तेजस्वी यादव की कुर्सी हथियाना चाहते हैं.

दरअसल, रोहिणी यादव ने हाल में ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें संजय यादव बिहार अधिकार यात्रा के दौरान बस में फ्रंट सीट पर बैठे थे. इस फोटो को शेयर करते हुए रोहिणी ने आपत्ति जताते हुए लिखा था कि जिस सीट पर संजय यादव बैठे हैं वह तेजस्वी यादव या लालू यादव की है.

संजय यादव को कहा गद्दार

तेज प्रताप यादव ने संजय यादव के विरोध में अपनी बहन रोहणी आचार्य का समर्थन करते नजर आए. बिना नाम लिए हुए तेज प्रताप ने एक बार फिर संजय यादव का निशाना साधते हुए उन्हें जयचंद (गद्दार) कहा. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वह तेजस्वी यादव की सीट हथियाना चाहते हैं.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब तेज प्रताप ने संजय यादव को जयचंद कहा हो. इससे पहले भी वह संजय यादव के लिए गद्दार के तौर पर इस नाम का इस्तेमाल कर चुके हैं. कुछ महीने पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर महाभारत का उदाहरण देते हुए संजय यादव पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि जयचंद हर जगह है, अंदर भी और बाहर भी.

बेटी और बहन का कर्तव्य निभाया: रोहिणी

रोहणी ने बस में फ्रंट सीट पर बैठे संजय यादव की पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद उन्होंने एक पोस्ट और शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा कि मैंने एक बेटी और बहन के तौर पर अपना कर्तव्य निभाया है और आगे भी निभाती रहूंगी. मुझे किसी पद की लालसा नहीं है. मेरे लिए मेरा आत्म-सम्मान सर्वोपरि है.

Related Articles

Back to top button