ब्रेकिंग
राजघराने की गरिमा तार-तार: आखिरी महारानी के अंतिम संस्कार में भिड़े परिजन, श्मशान घाट बना अखाड़ा टॉपर से जलन या सनक? "उसे सम्मान मिला, हमें अपमान..." - मुरादाबाद कांड के आरोपियों का खौफनाक कबूलनामा मुखाग्नि देने चला था बेटा, तभी फोन पर गूंजी मां की आवाज: श्मशान की दहलीज से लौट आई खुशियां खतरनाक हुई दिल्ली की आबोहवा: 22 इलाकों में AQI 400 पार, घरों में कैद होने को मजबूर लोग पूर्व नेवी चीफ को नोटिस क्यों? ERO ने तोड़ी चुप्पी—कहा, जरूरी जानकारी न होने के चलते जारी हुआ ऑटोमेट... सिस्सू ट्रिप का है प्लान? कैंसिल हो सकती है आपकी छुट्टी, प्रशासन ने बाहर के लोगों की एंट्री पर लगाई ... "पाकिस्तान का दोहरा चेहरा! एक तरफ सीमा पर ड्रोन का आतंक, दूसरी ओर अमेरिका के साथ काउंटर-टेरर ड्रिल क... पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सेहत बिगड़ी: दिल्ली AIIMS में कराए गए भर्ती, डॉक्टरों की टीम निगरा... शादी का न्यौता या बर्बादी का संदेश? साइबर ठगों ने निकाला ठगी का नया तरीका, 'वेडिंग कार्ड' भेजकर लगा ... ड्रोन के बाद अब 'गुब्बारा साजिश'! जम्मू-कश्मीर सीमा पर पाकिस्तान की नई चाल, सेना का सर्च ऑपरेशन तेज
पंजाब

OMG! पलक झपकते ही 4 सेकंड में दिया घटना को अंजाम, वीडियो वायरल

अमृतसर : जिले में एक घर के बाहर 4 सेकेंड  में एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया, जिसकी वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। वाहन चोर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। हालात ऐसे हो चुके है कि अब लोग अपने घरों के बाहर वाहन खड़े करना भी सुरक्षित नहीं समझ रहे। ऐसा ही एक मामला इस्लामाबाद के अधीन आते इलाके रामनगर कालोनी की गली नंबर 11 में सामने आया है, जहां पर एक घर के बाहर में चोर मात्र 4 सेकेंड  में ही बाईक को मास्टर की (चाबी) लगाकर चोरी कर ले गया।

यह चोरी शाम या फिर रात को नहीं, वलकि दिन-दिहाड़े घटित हुई है, जिससे ये मामला शहर में चर्चा का विषय बन चुका है। फिलहाल सारा मामला गली में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गया है। आरोपी ने जिस प्रकार बाईक को मास्टर की (चाबी) से ऐसे खोला, जैसे कि चाबी उसी बाईक की ही हो। इस सारी घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें आरोपी की पहचान भी सामने आ रही है।

जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक अपनी बाइक अपने घर के बाहर खड़ी कर थोड़ी देर के लिए ही अंदर गया था, लेकिन जब बाहर आया तो बाईक वहां से गायब थी। इसके उपरांत युवक ने गली में आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो सारा मामला देखकर वो खुद हैरान हो गया, कि वाहन चोर ने कैसे कुछ सैकेंड में ही उसकी बाईक चोरी कर फरार हो गया। सी.सी.टी.वी. फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोर ने जैसे पहले से पूरी रैकी की थी और चोरी को सरेआम अंजाम दिया। उसने बड़े आराम से बाइक में मास्टर की (चाबी) लगाई और उसे स्टार्ट करके वहां से मात्र 4 सेकेंड  में ही बाईक सहित रफूचक्कर हो गया। वहां के निवासियों का साफ कहना है कि इलाके में चोरी की घटनाओं में निरंतर वृदि आंकी जा रही है। लोगों के वाहन अपने घरों के बाहर भी सुरक्षित नहीं रहे है। इलाकावासियों का साफ आरोप है कि शिकायतों के बावजूद पुलिस बेहद धीमी कार्रवाई करती है। इससे चोरों के हौंसले बुलंद हैं।

Related Articles

Back to top button