ब्रेकिंग
AIMIM का बिहार में बढ़ता दखल! विधानसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, अब तक उतारे गए इतने उम्मीदव... मोहन भागवत का बड़ा बयान: 'दुनिया विनाश की तरफ जा रही है', बोले- 'मगर समाधान का रास्ता सिर्फ हमारे पा... कर्तव्य पथ पर दिखा अलौकिक दृश्य! दीपों की रोशनी से जगमग हुआ पूरा इलाका, CM रेखा गुप्ता बोलीं- 'यह आस... JNU में छात्रों पर लाठीचार्ज? प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष समेत 6 छात्रों के खिलाफ FIR, लगे हाथापाई और अभ... लापरवाही की हद! नसबंदी कराने आई 4 बच्चों की मां को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, कुछ ही देर में हो गई मौ... निकाह के 48 घंटे बाद ही मौत का रहस्य! सऊदी से लौटे युवक की लटकी लाश मिली, परिजनों का सीधा आरोप- 'यह ... साध्वी प्रज्ञा के विवादित बोल: लव जिहाद पर भड़कीं, बोलीं- 'बेटी को समझाओ, न माने तो टांगें तोड़कर घर... दिवाली पर किसानों की हुई 'धनवर्षा'! CM मोहन यादव ने बटन दबाकर ट्रांसफर किए ₹265 करोड़ रुपये, बंपर सौ... नॉनवेज बिरयानी पर खून-खराबा! ऑर्डर में गलती होने पर रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, मौके पर मौत से हड... विवादित बोल पर पलटे गिरिराज सिंह? 'नमक हराम' बयान पर सफाई में बोले- 'जो सरकार का उपकार नहीं मानते, म...
पंजाब

लुधियाना वासियों को मिली सौगात, इन्हें होगा खूब फायदा

चंडीगढ़: रेल राज्य मंत्री एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने शनिवार को लुधियाना में नवनिर्मित रेलवे स्वास्थ्य सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया। लगभग 7.5 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह अत्याधुनिक केंद्र 1,800 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला है। यह केंद्र रेलवे कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगा। G1 सरंचना में 6 ओपीडी, 4-बिस्तर वाला वार्ड, आपातकालीन सुविधां, फार्मेसी और स्थानीय खरीद, यात्री और स्ट्रेचर लिफ्ट, 3 स्थानों पर प्रतीक्षाशाला सुविधाएं (स्टेनलेस स्टील बेंच के साथ), सम्मेलन कक्ष, पुरुषों/महिलाओं और कर्मचारियों के लिए अलग-अलग शौचालय, वीआरवी वातानुकूलन प्रणाली, सुसज्जित दोहरी ऊंचाई वाली लॉबी, दोपहिया/चारपहिया वाहन और एम्बुलेंस पार्किंग सुविधा, अस्पताल के बाहर विकसित हरित क्षेत्र, पीएमई डार्क रूम सुविधा, एक्स-रे कक्ष (डार्क रूम सहित), प्रयोगशाला और मेडिकल रिकॉर्ड रूम शामिल है।

फिरोजपुर मंडल की स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी देते हुए रवनीत सिंह ने बताया कि वर्तमान में फिरोजपुर मंडल में एक डिवीजनल अस्पताल (फिरोजपुर), एक उप-मंडलीय अस्पताल (अमृतसर) और 6 स्वास्थ्य इकाइयां हैं, जिनमें कुल 34 डॉक्टर तैनात हैं। फिरोजपुर मंडलीय अस्पताल में कुल 69 बिस्तर हैं, जहां मेडिसिन, सामान्य शल्य चिकित्सा, स्त्री रोग, हड्डी रोग, पैथोलॉजी, एनेस्थीसिया और दंत चिकित्सा जैसी विशेषज्ञताओं में सेवाएं उपलब्ध हैं। अस्पताल में अत्याधुनिक प्रयोगशाला, फिजियोथेरेपी इकाई, कम्प्यूटरीकृत रेडियोग्राफिक प्रणाली और मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर की सुविधाएं उपलब्ध हैं।

अमृतसर में 50 बिस्तरों वाला एक अस्पताल चल रहा है। इसके अलावा, लुधियाना, जालंधर सिटी, जालंधर छावनी और कपूरथला में स्वास्थ्य इकाइयां कार्यरत हैं। रेलवे लाभार्थियों को आपातकालीन देखभाल प्रदान करने के लिए 51 निजी अस्पतालों और 16 डायग्नोस्टिक केंद्रों को पैनल में शामिल किया गया है।

इस मौके पर संजीव कुमार (डीआरएम फिरोजपुर), अजय (सीपीएम निर्माण), डॉ. चेतना कपूर (एसीएमएस लुधियाना), ऋषि पांडे (वरिष्ठ डीएससी आरपीएफ फिरोजपुर), परमदीप सैनी (वरिष्ठ डीसीएम फिरोजपुर), सुमित खुराना (वरिष्ठ डीईएन समन्वय फिरोजपुर), शुभम खुराना (उप मुख्य अभियंता निर्माण), अजयपाल (वरिष्ठ डीईएन-I फिरोजपुर) और आदित्य मेहरा (स्टेशन निदेशक लुधियाना) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button