पंजाब
जालंधर में लिंक रोड पर वारदात, CCTV खंगाल रही पुलिस
जालंधर: शहर में छीना झपटी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। नकोदर रोड के पास लिंक रोड पर दो बाइक सवार युवकों ने एक महिला से उसका मोबाइल फोन और 8,000 रुपये की नकदी झपट ली। सुरिंदर कौर निवासी बस्ती शेख ने बताया कि वह डीएमसी अस्पताल के पीछे खाना बनाने का काम करती हैं। शनिवार को काम से लौटते वक्त उनके पास सैलरी के 8,000 रुपये थे, जिन्हें वह अपने मोबाइल में रखे हुए थीं। जब वह पैदल घर लौट रही थी, तभी बाइक पर सवार दो युवक तेजी से आए और उसके हाथ से मोबाइल झपटकर फरार हो गए।
थाना नंबर चार की पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए प्रयासरत है। पीड़िता ने पुलिस से अपील की है कि उनके मोबाइल और पैसे सुरक्षित लौटाए जाएं।






