ब्रेकिंग
"रेबीज वैक्सीन पर ग्लोबल रार": ऑस्ट्रेलिया की 'नकली वैक्सीन' वाली चेतावनी से हड़कंप; भारतीय कंपनी ने... "कश्मीर में दहलाने की साजिश नाकाम": नेशनल हाईवे पर मिला शक्तिशाली IED, सुरक्षाबलों ने टाला बड़ा आतंक... "ठाणे में नजीब मुल्ला का 'शक्ति अवतार'": हजारों समर्थकों के साथ सड़कों पर उतरे NCP नेता; महानगर पालि... "जेल से लड़ा जाएगा चुनावी रण": पोते के कत्ल के आरोप में बंद महिला को अदालत से मिली 'राहत'; अब ठोकेंग... "दिल्ली में 'ऑपरेशन आघात' से हड़कंप": नए साल से पहले सड़कों पर उतरी पुलिस, एक साथ सैकड़ों अपराधियों ... "लोकतंत्र है या तानाशाही?": राहुल गांधी ने घेरा— "कैबिनेट को अंधेरे में रखकर बदले जा रहे नाम, केंद्र... "मनरेगा पर आर-पार की लड़ाई": खरगे का मोदी सरकार को सीधा चैलेंज, बोले— "गरीबों का हक छीनने नहीं देगी ... "बेगूसराय में 'नकली साहब' का खेल खत्म": डीएसपी बनकर बेरोजगारों को ठग रहा था शातिर, दारोगा बनाने के न... "छपरा में मातम: ठंड से बचने का जतन बना काल": बंद कमरे में अलाव जलाकर सोए थे परिजन, दम घुटने से 4 की ... "पाली में खूनी दामाद का तांडव": तलवार लेकर ससुराल में घुसा शख्स; पत्नी और सास-ससुर को लहूलुहान कर मच...
हिमाचल प्रदेश

सफ़ेद चादर में लिपटा हिमाचल: सीजन की पहली बर्फबारी देख पर्यटकों में उत्साह की लहर

मानसून की विदाई के साथ ही हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी शुरू हो गई है. पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते रविवार को हिमाचल के कई शहरों में इस सीजन की पहली बर्फबारी देखी गई. बर्फबारी से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने हिमाचल के कई शहरों के लिए सोमवार यानी आज भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, कुछ इलाकों में बर्फबारी को देखते हुए गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगा दी है, जिससे कोई हादसे जैसी स्थिति पैदा ना हो.

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाके जैसे- चंबा, लाहौल-स्पीति, सोलंग वैली और धौलाधार की पहाड़ियों पर रविवार को इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई. अटल टनल के एंट्री गेट पर हुई बर्फबारी का पर्यटकों ने जमकर लुत्प उठाया. वहीं, निचले इलाकों में भारी बारिश हुई. बर्फबारी के बाद इन इलाकों के तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. पर्यटकों के साथ स्थानीय लोग भी बर्फबारी से काफी खुश नजर आ रहे हैं. आमतौर पर हिमाचल में बर्फबारी अक्टूबर महीने के आखिर या फिर नवंबर महीने के शुरुआत में होती थी, लेकिन इस बार करीब 20 दिन पहले हुई.

रोहतांग दर्रे हुआ बंद

रोहतांग दर्रे पर फिसलन बढ़ने के चलते प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही पर रोक लगी दी है. इस दौरान यहां पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, ताकि कोई भी रोहतांग की तरफ आगे न जा सके. बर्फबारी के बाद हिमाचल प्रदेश के कई शहरों का मौसम गुलजार हो गया है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में छह और सात अक्टूबर को बर्फबारी, बारिश और ओलावृष्टि चेतावनी जारी की है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.

बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में सोमवार के लिए बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान प्रदेश का अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 08, 09,10 और 11 अक्टूबर को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे. हालांकि, अभी इस दौरान बारिश या फिर बर्फबारी का कोई अलर्ट नहीं है.

Related Articles

Back to top button