बिहार
बिहार चुनाव 2025: 7.43 करोड़ मतदाताओं का विभाजन, EC ने बताया पुरुष, महिला और युवा वोटरों का अनुपात

चुनाव आयोग ने बिहार में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है. राज्य की 243 सीटों पर दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण के लिए 6 और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे जबकि नतीजे 14 नवंबर को सामने आएंगे. चुनाव के ऐलान के साथ-साथ चुनाव आयोग ने कई जानकारी भी साझा की है. चुनाव आयोग ने बताया है कि राज्य में कुल वोटरों की संख्या 7.43 करोड़ है. चुनाव आयोग ने यह भी बताया है कि इसमें महिलाएं कितनी है, पुरुष कितने हैं और फर्स्ट टाइम वोटर की कितनी संख्या है.
चुनाव आयोग ने बताया है कि बिहार में महिला मतदाताओं की संख्या 3.92 करोड़ पहुंच गई है. एक तरह से यह भी कह सकते हैं कि बिहार मतदाताओं में सबसे ज्यादा संख्या भागीदारी महिलाओं की ही है. दूसरे नंबर पर पुरुष मतदाता हैं, जिनकी संख्या 3.50 करोड़ है. वहीं, ट्रांसजेंडर वोटरों की संख्या 1725 है.