रहस्यमय परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत मामले में नया मोड़, पुलिस जांच में सारा सच आया सामने

जलालाबाद : स्थानीय शहर के दशमेश नगरी स्थित वाटर वर्क्स नंबर 4 के पास एक व्यक्ति की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में थाना सिटी जलालाबाद की पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत 5 लोगों के खिलाफ मृतक की पत्नी के अवैध संबंधों के चलते उसके पति की हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना सिटी जलालाबाद के मुख्य अफसर एवं जांच अधिकारी एस.आई. दविंदर सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता रानो बाई पत्नी बलविंदर सिंह निवासी अमरपुर अरूफ आलमशाह (थाना सदर फाजिल्का) ने पुलिस के पास बयान दर्ज करवाया है कि सुरजीत कौर के अवैध संबंध थे, जिस पर उसका पती रोकता था, इसी कारण रणजीत सिंह (40 वर्ष) का सुरजीत कौर पत्नी रणजीत सिंह, गुरचरण सिंह उर्फ चन्नू पुत्र करनैल सिंह, बब्बू पुत्र करनैल सिंह निवासी चक सोहना सांदड़ उर्फ छोटा सिद्धू वाला और अज्ञात व्यक्तियों ने कत्ल कर दिया। जिस पर पुलिस ने शिकायतकर्ता रानो बाई के बयानों के आधार पर मृतक रणजीत सिंह की पत्नी सुरजीत कौर, गुरचरण सिंह उर्फ चन्नू, करनैल सिंह व अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ थाना सिटी जलालाबाद में धारा 103,331(6),191(3), 190,61(2) बीएनएस के तहत मुकदमा नंबर 135 दिनांक 05-10-2025 दर्ज किया। जांच अधिकारी ने आगे बताया कि फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।
बॉक्स में प्रकाशित
इस घटना की जानकारी जैसे ही जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी को मिली तो वे भी मौके पर पहुंचे और इस दौरान विधायक गोल्डी कंबोज ने कहा कि यह घटना दुखद है और जांच का विषय है। जिस पर उन्होंने पुलिस को इस मामले की निष्पक्ष जांच करने और संबंधित आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।






