मध्यप्रदेश
		
	
	
सर्किट हाउस का प्रोटोकॉल फेल: केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार को नहीं मिला बिना लहसुन-प्याज का खाना, मजबूरन होटल पहुंचे

जबलपुर। जिले के सर्किट हाउस नंबर एक में केंद्रीय मंत्री को समय पर भोजन नहीं मिला, तो वे समर्थकों के साथ भोजन करने निजी होटल पहुंच गए। मामला रविवार शाम का है। दरअसल केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार दो दिवसीय प्रवास पर शाम पांच बजे जबलपुर के सर्किट हाउस एक पहुंचे। वे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल के गोटेगांव स्थित निवास से सड़क मार्ग से होते हुए जबलपुर पहुंचे।
पहले ही दिया था आदेश
उन्हें शाम करीब साढ़े पांच बजे यहां पहुंचना था, लेकिन करीब 30 मिनट पहले शाम पांच बजे ही वे और उनका पूरा काफिया यहां पहुंच गए। इस दौरान उनके पीए ने सर्किट हाउस में तैनात प्रोटोकॉल अधिकारी से उनके लिए बिना लहसुन-प्याज का खाना बनाने कहा। इधर, प्रोटोकॉल में तैनात अधिकारियों ने उनके लिए नाश्ते का बंदोबस्त कर रखा था।
 
				



 
						


