‘न्याय दो’ चिल्ला रहा था कातिल बेटा: झूठे आंसुओं से पुलिस को भटकाया, पिता की हत्या का ऐसे खुला राज

मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जिस पिता ने अपने बेटे को उंगली पकड़कर चलना सिखाया, उसी बेटे ने जमीन के लालच में आकर अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. इतना ही नहीं, हत्या के बाद आरोपी बेटा झूठा दिखावा करते हुए पिता के लिए न्याय की गुहार लगाता रहा, जिससे किसी को उस पर शक तक नहीं हुआ. लेकिन जब पुलिस ने मामले की परतें खोलीं, तो सच्चाई सामने आते ही हर कोई दंग रह गया.
घटना डिंडोरी जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र की है. दो दिन पहले रैपुरा-दुल्लोपुर मार्ग पर 53 वर्षीय भद्दा सिंह का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. शव की हालत देखकर पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इसे हत्या का मामला माना. शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने वारदात को अंजाम दिया है. परिवार और गांव के लोगों को भी यही विश्वास था कि किसी बाहरी व्यक्ति ने यह घिनौना काम किया है.