उम्मीदवारों की लिस्ट पर सस्पेंस खत्म? CEC की बैठक कब, BJP कब करेगी नामों का ऐलान?
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 12 या 13 अक्टूबर को हो सकती है. सूत्रों का कहना है कि इसमें बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगेगी. एनडीए में सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए आज और कल का दिन भी महत्वपूर्ण है. 11 अक्टूबर को बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक दिल्ली में संभावित है, जिसमें बीजेपी उम्मीदवारों के नाम पर मंथन होगा. उसके बाद ये नाम केंद्रीय चुनाव समिति के सामने रखे जाएंगे.
सभी गठबंधन सहयोगियों के बीच अब अंतिम समझौते पर सहमति बनने की उम्मीद है. राज्य स्तर की वार्ताएं पूरी हो चुकी हैं. बीजेपी ने प्रत्येक सीट के लिए तीन नामों का एक पैनल तैयार किया है, जिस पर शनिवार को कोर ग्रुप में चर्चा होगी और फिर उसे केंद्रीय चुनाव समिति की मंजूरी के लिए रखा जाएगा. जदयू (JDU) ने एनडीए के सहयोगियों के साथ समन्वय की जिम्मेदारी बीजेपी को सौंपी है.






