बिहार
जनसुराज की पहली लिस्ट में दिग्गजों के रिश्तेदार: कर्पूरी ठाकुर की पोती से लेकर RCP सिंह की बेटी तक, DGP-डॉक्टर भी शामिल
बिहार चुनाव को लेकर प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने 51 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पुरी ठाकुर की पोती और आरसीपी सिंह की बेटी इनमें सबसे अहम हैं. कर्पूरी ठाकुर की पोती डॉक्टर जागृति ठाकुर को मोरवा सीट से जनसुराज ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
डॉ. जागृति कर्पूरी के बड़े बेटे डॉ. वीरेंद्र ठाकुर की बेटी है और वह डॉक्टर हैं. जागृति ठाकुर जनसुराज में पहले से सक्रिय रहीं हैं. कभी नीतीश कुमार के बेहद करीबी रहे उनकी पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की बेटी लता सिंह को नालंदा के आस्थावा से टिकट दिया गया है. आरसीपी सिंह जनसुराज के नेता हैं.






