छत्तीसगढ़
प्यार की कोई उम्र नहीं: 75 साल के दूल्हे संग की शादी, करवा चौथ पर रखा व्रत, पहली मुलाकात में ही हो गया था इश्क

प्यार तो कभी भी, कहीं भी और किसी भी उम्र में हो सकता है. ऐसी बानगी देखने को मिली छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में. यहां 75 साल के दूल्हे ने 45 साल की दुल्हनिया संग लव मैरिज की. दोनों ने करवा चौथ से एक दिन पहले 7 फेरे लिए और एक साथ जीने-मरने की कसमें खाईं. शादी में चार चांद तब लग गए, जब अगले दिन नई नवेली दुल्हन ने अपने बुजुर्ग दूल्हे के लिए करवा चौथ का व्रत रखा.
ये शादी हर कहीं चर्चा का विषय बनी हुई है. शादी के दौरान पूरे मोहल्लेवासी बाराती बने. बाकायदा बाजे गाजे के साथ नाच गाकर विधि विधान से शादी कराई. बुजुर्ग पहले से शादीशुदा था. लेकिन उसकी पत्नी की कई साल पहले मौत हो चुकी है. महिला की भी ये दूसरी शादी है. पहला पति नशे में मारपीट करता था, इसलिए 10 साल पहले उसे छोड़ दिया था.