मध्यप्रदेश
सरकारी अस्पताल में ‘शपथ’ के नाम पर रिश्वत! गुना के डॉक्टर ने मरीज से मांगी ₹1100 और ‘मां की कसम’, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के गुना जिले से डॉक्टर की शर्मनाक करतूत सामने आई है. यहां एक मरीज इलाज करवाने पहुंचा. मगर उसके साथ जो कुछ भी यहां हुआ, वो उसे वो ताउम्र याद रखेगा. डॉक्टर ने उससे न केवल सरेआम रिश्वत मांगी. बल्कि, मरीज के साथ बदसलूकी की. बोला- 1100 रुपये दो. तभी इलाज होगा.
जानकारी के मुताबिक, एमएलसी कराने पहुंचे राज खटीक नामक युवक से डॉक्टर ने खुलकर 1100 रुपये की रिश्वत मांग ली. जब राज खटीक ने विरोध किया और इस पूरे मामले का वीडियो बनाना शुरू किया, तो डॉक्टर आगबबूला हो गया. फिर पत्रकार से भी बदतमीजी करने लगा.






