ब्रेकिंग
BJP ने चला 'लोकप्रियता' का दांव: बिहार चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी, मैथिली ठाकुर को दिया टिकट, सिय... रिटायर्ड आबकारी अधिकारी बना 'कुबेर': EOW के छापे में ₹1 करोड़ कैश, 2.5 KG सोना और फिल्मों में इन्वेस... भोपाल में 'धान' पर सियासी संग्राम! जीतू पटवारी अचानक शिवराज सिंह चौहान के घर पहुंचे, रास्ते भर पुलिस... भव्यता की ओर ओरछा! श्रीराम राजा लोक को ₹332 करोड़ की सौगात, विश्व प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल बनाने... भारत का पहला मानव अंतरिक्ष यान मिशन ‘गगनयान’ कब होगा लॉन्च? ISRO प्रमुख वी नारायणन ने बताया दामाद बना जल्लाद: ससुर को खाट में बांधकर पेट्रोल बम से हमला, बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत, पुलिस जांच म... बिहार की 'स्वर कोकिला' ने राजनीति को क्यों नकारा? शारदा सिन्हा की लोकप्रियता का राजनीतिक दलों ने क्य... वोटर लिस्ट में 'महाधांधली'! MVA का गंभीर आरोप- 'ये बोगस वोट ही महायुति को जिताते हैं', चुनाव आयोग से... दिवाली से पहले ही दिल्ली में 'जहर' घुला: आनंद विहार में AQI 350 के पार, प्रदूषण पर काबू पाने के लिए ... खेसारी लाल यादव का पॉलिटिकल ड्रामा: 4 दिन से पत्नी को मना रहे चुनाव लड़ने के लिए, नहीं मानी तो RJD क...
मनोरंजन

दिग्गज एक्ट्रेस मधुमती नहीं रहीं: हेलेन से होती थी तुलना, एक्ट्रेस की निजी जिंदगी रही विवादों में, 4 बच्चों के पिता से शादी की थी

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस मधुमती ने अपनी अदाकारी के साथ-साथ अपने डांस से भी लोगों का दिल जीता है. लेकिन अब उनके चाहने वालों के लिए एक दुखद खबर सामने आई है. मधुमती का निधन हो गया है. विंदू दारा सिंह ने दिग्गज अभिनेत्री के निधन की खबर को कंफर्म किया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सभी के साथ इस खबर को शेयर किया है.

विंदू दारा सिंह ने पोस्ट में लिखा, वह हमारी शिक्षिका, दोस्त और दार्शनिक मार्गदर्शक थीं, सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, बल्कि अक्षय कुमार, तब्बू और कई अन्य जैसे हज़ारों छात्रों के लिए भी! वह हम में से ज़्यादातर लोगों के संपर्क में रहीं और अपने सभी छात्रों के प्यार और देखभाल से भरपूर एक स्वस्थ जीवन जिया!”

विंदू दारा सिंह ने शेयर किया पोस्ट

एक्टर विंदू ने बताया कि आज सुबह जब वह उठीं, एक गिलास पानी पिया और हमेशा के लिए सो गईं, तो हम सभी ने अपने किसी करीबी को खो दिया! फिल्मों में अपने नृत्यों के साथ वह हमेशा अमर रहेंगी! कहा जाता है कि मधुमती के लिए डांस उतना ही जरूरी था जितना की जिंदा रहने के लिए खाना, पीना और सांस लेना. मधुमती का जन्म 30 मई 1944 को मुंबई के एक पारसी परिवार में हुआ था. अभिनेत्री के पिता जज थे.

हेलेन के साथ होती थी तुलना

बचपन से ही मधुमती को डांस का शौक था और इसी के चलते उनका पढ़ाई- लिखाई में मन कम ही लगता था. उन्होंने डांस भी सीखा था और वह खुद भी आगे चलकर डांस सिखाया करती थीं. दिग्गज अभिनेत्री भारतनाट्यम, कथक, मनिपुरी और कथकली के अलावा फिल्मी डांस भी करती थीं. मधुमती की तुलना अक्सर दिग्गज एक्ट्रेस हेलेन के साथ की जाती थी. इस बारे में मधुमती ने कहा था, ‘हम दोनों दोस्त थे लेकिन हेलेन जी सीनियर थी. फिल्म फ्रेटरनिटी को हम दोनों के लुक्स एक जैसे लगते थे और कुछ लोग हमेशा हमारी तुलना करते रहते थे. लेकिन हम कभी इससे परेशान नहीं हुए.”

4 बच्चों के पिता संग की शादी

मधुमती ने मनोहर दीपक संग शादी की थी. वह उम्र में एक्ट्रेस से काफी बड़े थे और 4 बच्चों के पिता भी थे. उनकी पत्नी का निधन हो चुका था. मधुमती की मां दीपक को पसंद तो करती थीं लेकिन उनसे अपनी बेटी की शादी करवाने के लिए राजी नहीं थी. हालांकि मां की मर्जी के खिलाफ जाकर मधुमती ने दीपक मनोहर से 19 साल की उम्र में शादी कर ली.

Related Articles

Back to top button