ब्रेकिंग
कोयला खदानों और बांगो बांध से विस्थापन का दर्द, SECL को अदानी को सौंपने की तैयारी: आलोक शुक्ला हवन कुंड बना मौत का कारण! घी डालने के लिए झुकी महिला की ओढ़नी में लगी आग, भीषण रूप से झुलसने के बाद ... केजरीवाल का गुजरात सरकार पर बड़ा हमला: 'किसानों के दमन में जुटी', AAP के 2 नेताओं की गिरफ्तारी पर गर... जैसलमेर बस हादसा: मृतकों की संख्या पर बड़ा सवाल! 22 शव निकालने के बाद भी बस में मिले कंकाल, आखिर कित... पहली बार छलका नीलम गिरी का दर्द! शादी-तलाक पर बोलीं भोजपुरी एक्ट्रेस- 'कभी खुशी का एक पल नसीब नहीं ह... विराट कोहली का बड़ा फैसला! ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले करोड़ों की प्रॉपर्टी बड़े भइया को सौंपी, क्या है... 'धर्म' को बचाने की लड़ाई: इंग्लैंड में 40 साल पुराने हिंदू मंदिर पर मंडराया खतरा, कम्युनिटी ने शुरू ... त्योहारी सीजन में SpiceJet का तोहफा: दिवाली-छठ के लिए बिहार रूट पर नई उड़ानें शुरू, यात्रियों को मिल... AI वीडियो वॉर हुआ शुरू! गूगल का नया टूल Veo 3.1 लॉन्च, OpenAI के Sora 2 को देगा सीधी टक्कर, जानें क्... दिवाली से पहले की अमावस्या है बेहद खास! नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए अपनाएं ये अचूक और सरल उप...
मध्यप्रदेश

28 किन्नरों ने क्यों उठाया ऐसा कदम? इंदौर में सामूहिक सुसाइड की कोशिश से सनसनी, फिनाइल पीने के बाद विवाद का खुलासा

मध्य प्रदेश केइंदौर के पढ़रीनाथ थाना क्षेत्र में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब करीब 28 किन्नरों ने सामूहिक रूप से फिनायल पी लिया. अचानक तबीयत बिगड़ने पर सभी को तत्काल एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला एक किन्नर के साथ हुए कथित रेप और वसूली प्रकरण से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले दो कथित पत्रकारों पर आरोप लगा था कि उन्होंने एक किन्नर के साथ दुष्कर्म करने के साथ ही उससे जबरन पैसे की मांग की थी. इस घटना के बाद से किन्नर समाज में गहरा आक्रोश था. बुधवार को इसी विवाद के चलते पढ़रीनाथ थाना क्षेत्र में मौजूद किन्नर बस्ती के करीब 28 किन्नरों ने फिनाइल पी लिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी को तुरंत एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया.

अस्पताल में हुआ जोरदार हंगामा

जैसे ही इस घटना की खबर अन्य किन्नरों को लगी, उन्होंने पढ़रीनाथ थाना के बाहर पहुंचकर जोरदार हंगामा किया. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते उनके समुदाय के लोगों ने यह कदम उठाया. स्थिति बिगड़ती देख पुलिस बल मौके पर पहुंचा और किन्नरों को समझाने का प्रयास किया. इतना ही नहीं, जब घायल किन्नरों को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वहां भी बड़ी संख्या में उनके साथी पहुंच गए.

28 किन्नरों ने एक साथ पिया फिनाइल

वहां भी उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा किया. पुलिस को मौके पर मोर्चा संभालना पड़ा और स्थिति को नियंत्रण में किया गया. इस पूरे मामले में एडिशनल डीसीपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि पढ़रीनाथ थाना क्षेत्र में 28 किन्नरों के फिनाइल पीने का मामला सामने आया है. सभी का इलाज एमवाय अस्पताल में चल रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. प्राथमिक तौर पर यह जानकारी सामने आई है कि एक किन्नर के साथ दुष्कर्म और वसूली का मामला हुआ था.

फिलहाल सभी के स्वस्थ होने पर उनके बयान दर्ज किए जाएंगे, और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है. साथ ही अस्पताल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति दोबारा न बने. प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button