ब्रेकिंग
नामांकन प्रक्रिया पर SC का फैसला! 'बुर्का हटाना होगा या नहीं?', चुनाव आयोग ने कहा- SIR के तहत वेबसाइ... नामांकन के बाद मची 'बिरयानी लूट'! AIMIM उम्मीदवार की पार्टी में खाने के लिए टूट पड़े लोग, सोशल मीडिय... एयर इंडिया हादसे पर सुप्रीम कोर्ट सख्त! पायलट के पिता की याचिका पर केंद्र को भेजा नोटिस, मांगी रिटाय... शरद पवार का महाराष्ट्र सरकार पर बड़ा हमला: 'किसानों का संसार उजड़ गया, सरकार ने कोई मदद नहीं की', अन... चित्तौड़गढ़ कांग्रेस में खुलकर आई गुटबाजी: ज़िला अध्यक्ष चयन बना 'शक्ति प्रदर्शन' का अखाड़ा, संगठन च... BJP ने गुजरात में की 'सबसे बड़ी सर्जरी'! सीएम भूपेंद्र पटेल को छोड़ सभी 16 मंत्रियों का इस्तीफा, आज ... दबंगों की क्रूरता की हद! अवैध खनन का विरोध करने पर दलित युवक पर किया पेशाब, जातिगत गालियां दीं और जम... परीक्षा से बचने का नायाब तरीका: छात्रों ने फैलाई 'प्रिंसिपल की मौत' की अफवाह, सच्चाई जानने से पहले श... यमुना में 'जहर' कौन घोल रहा? सौरभ भारद्वाज ने मंत्री प्रवेश वर्मा पर बोला सीधा हमला, 'केमिकल क्यों ड... दीपावली पर जगमग होगा मुरादाबाद, जलेंगे 11 लाख दीप, 1500 ड्रोन से दिखेगा भव्य शो
विदेश

ऐतिहासिक फैसला! पाकिस्तान में आवारा कुत्तों की हत्या पर सरकार के खिलाफ दर्ज होगा केस, जानवरों के अधिकारों पर हाईकोर्ट सख्त

आवारा कुत्तों की हत्या को लेकर पाकिस्तान की इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है. हाईकोर्ट ने अपने एक आदेश में कहा है कि आवारा कुत्तों की हत्या अगर कहीं होती है तो इस्लामाबाद प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. साथ ही संबंधित अधिकारियों के खिलाफ ट्रायल किया जाएगा.

जियो टीवी के मुताबिक एक मामले में सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के जज ने कहा कि प्रशासन को अपना काम सही ढंग से करने की जरूरत है. आवारा कुत्तों की हत्या न हो, यह सुनिश्चित किया जाए. अगर ऐसा होता है तो हम आपके खिलाफ ही मुकदमा करवाएंगे.

पहले पूरा मामला समझिए

एक महिला ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की. याचिका में कहा गया है कि 9 अक्टूबर को सीडीए कार्यालय के बाहर एक वैन लगी थी, जिसमें सैकड़ों मृत कुत्ते पड़े थे. इस मामले में महिला ने इस्लामाबाद प्रशासन से जवाब तलब किया.

महिला का आरोप है कि इस्लामाबाद प्रशासन ने इन कुत्तों की हत्या कर दी. कोर्ट ने प्रशासन से कहा है कि सही रिपोर्ट लाइए. जरूरत पड़ने पर हम जांच कराएंगे. दोषी पाए जाने पर आप लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. आगे से भी इसका पालन कीजिए.

पाकिस्तान में कुत्तों को लेकर पशु क्रूरता अधिनियम बनाया गया है. जो इस्लामाबाद वन्यजीव प्रबंधन बोर्ड (IWMB) और पशु कल्याण अधिनियम 2023 के नाम से जाना जाता है. दोनों में कठोर सजा का प्रावधान है.

आवारा कुत्तों से परेशान है पाक

पाकिस्तान आवारा कुत्तों से परेशान है. खासकर राजधानी इस्लामाबाद. लंबे वक्त से यहां पर कुत्तों को कंट्रोल का मुद्दा हावी रहा है. 2020 के आसपास इस्लामाबाद में कुत्तों को कंट्रोल करने के लिए एक केंद्र भी बनाया गया था, जिसमें 5000 आवारा कुत्तों को एकसाथ रखा जा सकता है, लेकिन अब इस केंद्र का ज्यादा असर नहीं है.

एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक पूरे पाकिस्तान में करीब 30 लाख आवारा कुत्ते मौजूद हैं. सरकार ने कुत्तों की संख्या को कम करने के लिए नसबंदी अभियान चलाने का फैसला किया था, लेकिन अब तक सरकार सफल नहीं हो पाई है.

रिसर्च गेट के मुताबिक पाकिस्तान में रैबीज से 2024 में करीब 2500 लोगों की मौत हुई. वहीं सिंध प्रांत में करीब 3 लाख लोगों ने कुत्ते काटने की शिकायत दर्ज कराई.

Related Articles

Back to top button