मध्यप्रदेश
दबंगों की क्रूरता की हद! अवैध खनन का विरोध करने पर दलित युवक पर किया पेशाब, जातिगत गालियां दीं और जमकर पीटा, पूरे इलाके में तनाव

मध्य प्रदेश के कटनी जिले के बहोरीबंद थाना क्षेत्र के ग्राम मटवारा में मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां अवैध खनन का विरोध करना एक दलित युवक को इतना भारी पड़ गया कि गांव के दबंगों ने उसके साथ मारपीट की. इतने से दिल नहीं भरा तो उन्होंने जातिगत गालियां दीं और यहां तक कि उसके ऊपर पेशाब भी कर दिया.
यह पूरी घटना कटनी जिले के बहोरीबंद थाना क्षेत्र के ग्राम मटवारा की है. मामले में पीड़ित राजकुमार चौधरी ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसने अपने खेत के पास चल रहे अवैध खनन का विरोध किया था. इस पर गांव के सरपंच रामानुज पांडेय, उनके पुत्र पवन पांडेय, भतीजे सतीश पांडेय और अन्य लोगों ने युवक को पकड़कर बेरहमी से पीटा.