दिल्ली/NCR
दिल्ली में हाहाकार! त्योहारी रश के कारण सड़कों पर रेंगती रही रफ्तार, यात्री घंटों जाम में फंसे

अगर आप दिल्ली-NCR में रहते हैं, तो इस समय सड़क पर आपका मिनटों का सफर घंटों में तब्दील हो सकता है. इसकी वजह है त्योहारी सीजन और उसकी वजह से लगने वाला ट्रैफिक जाम. लोग बड़ी संख्या में खरीददारी करने, रिश्तेदारों से मिलने, गिफ्ट देने अलग-अलग वजहों से सड़कों पर निकल रहे हैं.
इसकी वजह से दिल्ली के तमाम बॉर्डर चाहे गुरुग्राम हो, नोएडा या गाजियाबाद हर जगह कई-कई किलोमीटर तक वाहनों की कतारें देखने को मिल रही हैं. दिल्ली के आनंद विहार इलाके में आधी रात को भी ट्रैफिक इतना की वाहन चलने की जगह रेंगते नजर आए.