महाराष्ट्र में किसी प्रवासी को डरने की जरूरत नहीं, हर असुविधा को दूर करेंगे: उद्धव ठाकरे

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई के बांद्रा में उमड़े हजारों प्रवासी मजदूरों की भीड़ के बाद प्रदेश के लोगों को संबोधित किया। बांद्रा में हुई घटना पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि मजदूरों को डरने की जरूरत नहीं, हम हर असुविधा को दूर करेंगे, आप चिंता मत करो, यह चुनौती का वक्त है और इस वक्त में हम आपका ध्यान रख रहे है। कोई नही चाहता कि आप लॉक डाउन में रहे। ठाकरे ने इस घटना पर कहा कि किसी ने कहा होगा तब जाकर इतने लोग इक्ठ्ठा हुए।
उन्होनें कहा कि कोई इस पर राजनीति न करे। कोई इस तरह की बाते न फैलाए जिससे गलतफहमी फैले। इस घटना पर कानून के मुताबिक कार्रवाही होगी। ठाकरे ने कहा कि आज अमित शाह, सोनिया गांधी और शरद पवार से भी बात हुई। उन्होनें बताया कि सभी दल साथ है और यह युद्ध हम जीतेंगे।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित कर लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं। उन्होनें कहा कि महाराष्ट्र संभवत सबसे ज्यादा टेस्ट कर रहा है। मुंबई ने 22000 से अधिक नमूनों का टेस्ट किया है जिसमें से आज सुबह तक 2334 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। 230 लोग-लगभग 10% लोग ठीक हो चुके हैं।






