ब्रेकिंग
यात्रियों को मिली राहत: छठ के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें, होल्डिंग एरिया और CCTV से निगरानी, ल... उदयपुर में दर्दनाक हादसा! एनिकट पर नहाते समय 4 मासूम बच्चे डूबे, पूरे इलाके में मातम फारूक अब्दुल्ला का सनसनीखेज बयान: 'BJP ने हमें राज्यसभा सीट के लिए डील ऑफर की थी, जिसे हमने ठुकरा दि... खूंटी में खूनी वारदात: मां संग चाचा को आपत्तिजनक हालत में देख बौखलाया बेटा, गुस्से में कर डाला 'काम ... अबूझमाड़ में 'बदलाव' की आहट: गृह मंत्री विजय शर्मा ने लगाई जन चौपाल सूर्य की उपासना का महापर्व छठ शुरू, सरगुजा में घाटों पर लगेगा भक्तों का मेला छत्तीसगढ़ी लोककला हमारी पहचान, जल्द बनेगी फिल्म सिटी : विष्णुदेव साय "पंजाब में 'वीजा स्कैम' का भंडाफोड़! लाइसेंसी इमिग्रेशन सेंटर ने दर्जनों युवाओं को बनाया शिकार, लाखो... Bisleri पीने वालों के लिए शॉकिंग न्यूज़! पानी की क्वालिटी को लेकर आई बड़ी और चौंकाने वाली खबर दिल्ली में 'रेड' और 'ऑरेंज' अलर्ट! 5 इलाकों में दम घोंटू हवा, AQI लगातार गिर रहा, प्रदूषण के कहर से ...
धार्मिक

कार्तिक अमावस्या पर महासंयोग! बन रहे हैं कई शुभ मुहूर्त, नोट कर लें स्नान-दान और पूजा का सही समय, बढ़ेगा पुण्य फल

कार्तिक अमावस्या का विशेष महत्व माना जाता है. इस शुभ अवसर पर गंगा समेत अन्य पवित्र नदियों में आस्था की डुबकी लगाई जाती है. इस दिन दान करना भी बहुत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन स्नान-दान करने से पूण्य फल प्राप्त होता है. अमावस्या के दिन महादेव या भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. इस दिन पूजा-पाठ से जाने-अनजाने में किए गए पापों का नाश होता है.

इस दिन पितरों का तर्पण और पिंडदान भी किया जाता है. आज स्नान-दान की अमावस्या मनाई जा रही है. अमावस्या की तिथि 20 अक्टूबर को शुरू हुई. ये तिथि आज शाम तक है. आज के दिन कई शुभ योगों का निर्माण भी हो रहा है. आइए जानते हैं कि आज कौन-से योग बन रहे हैं. साथ ही जानते हैं स्नान-दान का मुहूर्त.

आज है कार्तिक मास की अमावस्या (Kartik Amavasya 2025)

कार्तिक मास की अमावस्या की शुरुआत 20 अक्टूबर को दोपहर 3 जकर 44 मिनट पर हो चुकी है. ये तिथि आज शाम 5 बजकर 54 मिनट तक रहेगी. ऐसे में उदयातिथि के अनुसार, अमावस्या आज मनाई जा रही है.

कार्तिक अमावस्या शुभ योग

आज विष्कुंभ योग 3 बजकर 16 मिनट तक और इसके बाद प्रीति योग शुरू हो जाएगा. अभिजीत मुहूर्त आज दिन में 11 बजकर 43 मिनट से शुरू होगा, जोकि दोपहर 12 बजकर 28 मिनट तक रहेगा. अमृत काल दोपहर 03 बजकर 51 मिनट से शुरु होगा. ये शाम 05 बजकर 38 मिनट तक रहेगा.

कार्तिक अमावस्या पर कब करें स्नान-दान? ( Kartik Amavasya 2025 Snan Daan)

आज के दिन में कार्तिक अमावस्या का स्नान-दान किया जा सकता है, क्योंकि अमावस्या की तिथि आज शाम तक रहेगी. इस समय में पवित्र नदी में स्नान- दान और पूजा पाठ से बहुत लाभ मिलेगा. इस दिन स्नान-दान करने वाले लोग बहुत पुण्य प्राप्त करते हैं. कार्तिक अमावस्या पर किसी पवित्र नदी में डुबकी लगाने से मन पवित्र होता है. ये दिन अध्यातमिक दृष्टि से बहुत अहम है.

Related Articles

Back to top button