यह शीर्षक एक दमदार स्मार्टफोन की कीमत में बड़ी कटौती ($35,000$ रुपये सस्ता) और एक लंबी अवधि ($7$ साल तक) के सॉफ्टवेयर अपडेट की गारंटी पर जोर देता है।यहाँ कुछ मिलते-जुलते और अधिक ज़ोरदार शीर्षक दिए गए हैं:बंपर ऑफर! ये ‘दमदार’ स्मार्टफोन हुआ $35,000$ रुपये सस्ता, मिलेगी $7$ साल तक अपडेट की गारंटी, फटाफट देखें नई कीमत

नया फोन खरीदना है तो आपके पास अभी हजारों रुपए बचाने का बढ़िया मौका है. फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल में फ्लैगशिप फीचर्स के साथ आने वाला Google Pixel 9 Pro XL को भारी छूट के साथ बेचा जा रहा है जिससे सेल के दौरान ये फोन और भी ज्यादा किफायती हो गया है. इस फोन की खास बात यह है कि पिछले साल जब इस फोन को लॉन्च किया गया था तब कंपनी ने इस बात का वादा किया था कि ये फोन 7 साल के ओएस और सिक्योरिटी अपडेट्स ऑफर करेगा.
Google Pixel 9 Pro XL Price in India
इस फ्लैगशिप फोन को भारत में 1,24,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन फ्लिपकार्ट पर यह फोन फिलहाल 89,999 रुपए में उपलब्ध है. इसका मतलब है कि Pixel 9 Pro XL को फ्लिपकार्ट सेल में 35,000 रुपए के फ्लैट डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है. 35 हजार रुपए की बंपर छूट के अलावा अगर आप एक्स्ट्रा सेविंग करना चाहते हैं तो पुराना फोन देकर 61900 रुपए तक का एक्सचेंज डिस्काउंट का भी फायदा उठा सकते हैं.
Google Pixel 9 Pro XL Alternatives
इस प्राइस रेंज में ये गूगल पिक्सल फोन Samsung Galaxy S25 5G, आईफोन 16 प्लस, सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा 5जी, सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 6 5जी, मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा और नथिंग फोन 3 जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन्स को कांटे की टक्कर देगा.
Google Pixel 9 Pro XL Specifications
- डिस्प्ले: इस पिक्सल स्मार्टफोन में 6.7 इंच LTPO OLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है. इसके अलावा, स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का इस्तेमाल हुआ है.
- कैमरा सेटअप: इस फ्लैगशिप फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा, साथ में 48MP अल्ट्रावाइड लेंस और 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 48MP टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 42MP कैमरा सेंसर है.
- चिपसेट: इस हैंडसेट में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Tensor G4 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है.
- बैटरी: 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5060mAh की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है.






