FIR दर्ज होने के बाद बोले पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा, कही ये बात
लुधियाना: पंजाब की पूर्व कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना और पूर्व डी.जी.पी. मोहम्मद मुस्तफा के इकलौते बेटे अकील अख्तर की मौत के मामले में पंचकूला पुलिस ने परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंध में पूर्व डी.जी.पी. मोहम्मद मुस्तफा ने एक बयान जारी कर कहा है कि कानून और पुलिस नियमों के अनुसार, अगर पुलिस को किसी भी मामले में कोई लिखित शिकायत मिलती है, तो उस शिकायत पर एफआईआर दर्ज करना पुलिस का कर्तव्य बनता है। पंचकूला पुलिस ने इस कर्तव्य का पालन किया है और उन्होंने इसका स्वागत भी किया है।
मोहम्मद मुस्तफा ने स्पष्ट किया कि एफआईआर दर्ज होने का मतलब यह नहीं है कि किसी का अपराध साबित हो गया है। उन्होंने कहा कि अब एफआईआर दर्ज होने के बाद असली कार्रवाई शुरू होगी और कुछ ही दिनों में सच्चाई लोगों के सामने आ जाएगी। उन्होंने मलेरकोटला निवासियों और पंजाब में रहने वाले अपने दोस्तों से अपील की कि उन्हें एफआईआर दर्ज होने की जरा भी चिंता करने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि यह सच है कि जवान बेटे की मौत से हमपर दुखों का पहाड़ टूटा है पर इसका ये मतलब नहीं कि हम गंदी राजनीति और घटिया सोच वालों की हरकतों का मुकाबना नहीं कर सकते। कानून किस दिशा में जाएगा, यह भी जल्द ही लोगों के सामने आ जाएगा।






