ब्रेकिंग
यात्रियों को मिली राहत: छठ के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें, होल्डिंग एरिया और CCTV से निगरानी, ल... उदयपुर में दर्दनाक हादसा! एनिकट पर नहाते समय 4 मासूम बच्चे डूबे, पूरे इलाके में मातम फारूक अब्दुल्ला का सनसनीखेज बयान: 'BJP ने हमें राज्यसभा सीट के लिए डील ऑफर की थी, जिसे हमने ठुकरा दि... खूंटी में खूनी वारदात: मां संग चाचा को आपत्तिजनक हालत में देख बौखलाया बेटा, गुस्से में कर डाला 'काम ... अबूझमाड़ में 'बदलाव' की आहट: गृह मंत्री विजय शर्मा ने लगाई जन चौपाल सूर्य की उपासना का महापर्व छठ शुरू, सरगुजा में घाटों पर लगेगा भक्तों का मेला छत्तीसगढ़ी लोककला हमारी पहचान, जल्द बनेगी फिल्म सिटी : विष्णुदेव साय "पंजाब में 'वीजा स्कैम' का भंडाफोड़! लाइसेंसी इमिग्रेशन सेंटर ने दर्जनों युवाओं को बनाया शिकार, लाखो... Bisleri पीने वालों के लिए शॉकिंग न्यूज़! पानी की क्वालिटी को लेकर आई बड़ी और चौंकाने वाली खबर दिल्ली में 'रेड' और 'ऑरेंज' अलर्ट! 5 इलाकों में दम घोंटू हवा, AQI लगातार गिर रहा, प्रदूषण के कहर से ...
बिहार

चुनाव आयोग की सख्ती: बिहार विधानसभा चुनाव में सेल्फी लेने पर बैन, वोटरों को मिलेगी विशेष सहूलियत

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण का मतदान 6 नवम्बर को होना है. इसे लेकर भारतीय निर्वाचन आयोग ने अधिकारियों के दिशा-निर्देश दिए हैं. इस बार वोटरों को सभी पोलिंग सेंटरों पर विशेष सुविधा मिलेगी. आयोग का दावा है कि सभी पोलिंग सेंटरों पर न्यूनतम सुविधाएं और वोटर सहायता प्रदान की जाएगी.

भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने बिहार विधानसभा के आम चुनाव और 8 विधानसभा उपचुनावों का शेड्यूल घोषित किया. चुनाव आयोग ने मुख्य चुनाव अधिकारियों (CEOs) को निर्देश दिया है कि पोलिंग सेंटरों पर आने वाले मतदाताओं को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े. उनके लिए सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं और चुनाव के दिन वोटर सहायता उपलब्ध हो. जिससे की मतदाताओं को अपने वोट की जांच के लिए भटकना न पड़े.

पोलिंग बूथ में मिलेंगी ये सुविधाएं

वोटिंग सेंटर पर पीने का पानी, वेटिंग शेड, पानी की सुविधा वाला शौचालय, पर्याप्त रोशनी, वोटरों के लिए सही ढलान वाला रैंप, एक स्टैंडर्ड वोटिंग कंपार्टमेंट और सही साइनेज की सुविधा हर हाल में होनी चाहिए. इसके अलावा वोटर जागरूकता को मजबूत करने के लिए, चार एक जैसे और स्टैंडर्ड वोटर फैसिलिटेशन पोस्टर (VFP) सभी पोलिंग स्टेशनों पर प्रमुखता से लगाए जाएं. जिनमें पोलिंग सेंटर की डिटेल्स, उम्मीदवारों की लिस्ट, क्या करें और क्या न करें, इन सभी के बारे में लिखा हो.

पोलिंग बूथ पर तैनात रहेंगे बीएलओ

भारतीय चुनाव आयोग के मुताबिक, हर पोलिंग सेंटर लोकेशन पर बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) की एक टीम के साथ वोटर सहायता बूथ (VABs) स्थापित किए जाएंगे ताकि वोटरों को संबंधित बूथ की वोटर लिस्ट में अपना पोलिंग बूथ नंबर और सीरियल नंबर ढूंढने में मदद मिल सके. वोटर सहायता बूथ पर प्रमुख साइनेज होंगे और वोटर जैसे ही पोलिंग परिसर के पास पहुंचेंगे, वे आसानी से दिखाई देंगे.

सेंटर के अंदर नहीं ले सकेंगे सेल्फी

आयोग की इस चुनाव में एक नई पहल की है. इस बार वोटरों के लिए पोलिंग सेंटर के प्रवेश द्वार के बाहर मोबाइल फोन जमा करने की सुविधा दी जाएगी. वोटरों को स्टेशन में प्रवेश करने से पहले अपना मोबाइल स्विच ऑफ करके वॉलंटियर को देना होगा और वोट डालने के बाद उसे वापस लेना होगा. इस दौरान वोटर सेंटर के अंदर सेल्फी नहीं ले सकेंगे.

मतदान से पहले कार्य होंगे पूरे

चुनाव आयोग का कहना है कि पोलिंग सेंटरों पर जो रूल लागू किए गए हैं उसका पूरी तरह पालन होना चाहिए. जिससे के मतदान के दिन सेंटर पर आने वाले वोटरों को किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. आयोग का कहना है कि मतदान से पहले पोलिंग सेंटरों के सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे.

Related Articles

Back to top button