सबरीमाला मंदिर का खजाना वापस! 6 साल पहले चोरी हुआ सोना कर्नाटक से बरामद, SIT ने किया बड़ा ऑपरेशन

केरल के मशहूर सबरीमाला अयप्पा मंदिर से 2019 में चोरी हुए सोने के मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) को बड़ी सफलता मिली है. जांच टीम ने कर्नाटक के बेल्लारी में एक ज्वेलर से 476 ग्राम से सोना बरामद दिया है. अधिकारियों के मुताबिक, SIT ने मुख्य आरोपी उनीकृष्णन पोट्टी के पठानमथिट्टा स्थित घर से करीब 2 लाख रुपये की नकदी भी जब्त की है.
SIT की टीम, जिसका नेतृत्व एसपी शशिधरन कर रहे हैं, उन्होंने चोरी का सोना बेल्लारी के रॉड्डम ज्वेलरी के मालिक गोवर्धन तक ट्रेस किया. एक रिपोर्ट के अनुसार, पोट्टी ने खुद को सबरीमाला मंदिर का पुजारी बताकर गोवर्धन को सोना बेचा था. दोनों की दोस्ती कर्नाटक के श्री रामपुरा अयप्पा मंदिर में हुई थी, जहां पोट्टी ने धार्मिक रस्में निभाईं और बाद में चोरी का सोना बेच दिया था. हालांकि, गोवर्धन ने कहा कि उन्होंने यह सोना इसलिए खरीदा क्योंकि उन्हें नहीं पता था कि यह सबरीमाला से चुराया गया सोना है.






