बिहार
राहुल गांधी का रेलवे पर तीखा वार: ‘टिकट मिलना असंभव, सफर अमानवीय’, पूछा- कहाँ हैं आपकी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें?

बिहार में विधानसभा चुनावों और महापर्व छठ से पहले ही केंद्र सरकार ने 12 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाने की बात कही थी. ऐसा दावा किया गया था कि किसी को भी घर जाने में किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. हालांकि इन दिनों ट्रेनों में लोगों को खड़े होने तक की जगह नहीं मिल पा रही है. कई स्टेशनों पर लोग लंबी-लंबी कतारों में खड़े होने को मजबूर हैं. इन सब समस्याओं को लेकर विपक्ष की सरकार पर जमकर हमला बोल रहा है. लालू यादव के बाद राहुल गांधी ने भी सवाल खड़े किए हैं.
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि त्योहारों का महीना है, दिवाली, भाई दूज, छठ. बिहार में इन त्योहारों का मतलब सिर्फ़ आस्था नहीं, घर लौटने की लालसा है. मिट्टी की खुशबू, परिवार का स्नेह, गांव का अपनापन है, लेकिन यह लालसा अब एक संघर्ष बन चुकी है.






