दिल्ली/NCR
पीएम मोदी और एकनाथ शिंदे की मैराथन बैठक: डेढ़ घंटे तक चली मुलाकात में क्या तय हुआ महाराष्ट्र का भविष्य?

उपमुख्यमंत्री शिंदे आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निवास पर पहुंचे और उन्हें दिवाली व नववर्ष की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर शिंदे ने मोदी को शाल, पुष्पगुच्छ और संत तुकाराम महाराज की मूर्ति भेंट की. बैठक के दौरान केंद्र और राज्य के अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एनडीए के सभी घटक दल विचारों से जुड़े रहें और गठबंधन मजबूती से काम करता रहे. साथ ही उन्होंने शिंदे परिवार को भी दिवाली की शुभकामनाएं दी.इस बैठक को राजनीतिक और प्रशासनिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इसमें राज्य और केंद्र के सहयोग तथा आगामी परियोजनाओं की रणनीतियों पर भी बातचीत हुई.






