बिहार चुनाव: ‘नायक’ बनाम ‘विकास पुरुष’! RJD के नए पोस्टर से तेजस्वी और नीतीश आमने-सामने, छिड़ी जुबानी जंग

बिहार चुनाव में महागठबंधन द्वारा आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को सीएम फेस घोषित किए जाने के बाद राष्ट्रीय जनता दल ने चुनाव प्रचार में आक्रमक रूख अपनाया है. विपक्षी पार्टी और एनडीए के जंगलराज के आरोप पर बड़ा हमला करते हुए तेजस्वी यादव को बिहार का नायक बताया गया है. तेजस्वी यादव का बिहार का नायक का पोस्टर पटना में आरजेडी कार्यालय के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है. वहीं, जदयू और एनडीए सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहा है. जदयू की ओर से जारी पोस्टर में नीतीश कुमार को लेकर नारा दिया गया है कि 25 से 30 फिर से नीतीश कुमार, जनता का प्यार, भरोसे की सरकार.
आरजेडी और महागठबंधन, जहां तेजस्वी यादव के चेहरे को सामने रख कर चुनाव लड़ रही है, वहीं एडीए का मुख्य फोकस नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी हैं. महागठबंधन और एनडीए, दोनों ही गठबंधन वोटर्स को अपनी ओर आकर्षित करने और लुभाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं और इसके लिए पोस्टर का सहारा लिया है.






