इंदौर
काले धन का ‘खजाना’! इंदौर के पूर्व आबकारी अधिकारी के घर छापे में मिले सोने की ईंटें और करोड़ों की बेनामी संपत्ति

मध्य प्रदेश में इंदौर में लोकायुक्त पुलिस ने पूर्व आबकारी अधिकारी के ठिकानों पर की गई छापेमारी में करोड़ों की अवैध संपत्ति का खुलासा किया है. कार्रवाई के दौरान तीन बैंक लॉकरों से 2 करोड़ रुपए से अधिक के सोने-हीरे के आभूषण जब्त किए गए हैं. वहीं अब तक की जांच में 28 करोड़ रुपए से अधिक की चल और अचल संपत्तियों का भी खुलासा हुआ है. लोकायुक्त टीम को कार्रवाई के दौरान कई बैंक खातों, निवेश दस्तावेजों और अचल संपत्ति से जुड़े कागजात मिले हैं.
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अधिकारी ने अपने कार्यकाल के दौरान बेहिसाब संपत्ति अर्जित की, जो उनकी वैध आय से कई गुना अधिक है. टीम ने इंदौर, भोपाल और उज्जैन सहित कई स्थानों पर एक साथ कार्रवाई की.






