दिल्ली में ‘रेड’ और ‘ऑरेंज’ अलर्ट! 5 इलाकों में दम घोंटू हवा, AQI लगातार गिर रहा, प्रदूषण के कहर से राहत नहीं

दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति शनिवार को भी चिंताजनक बनी हुई है. ज्यादातर इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 200 पार दर्ज किया गया है. बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. हालांकि, शुक्रवार के मुकाबले आज AQI की स्थिति में हल्का सुधार देखा जा रहा है. वहीं, आनंद विहार का AQI सबसे ज्यादा 400 पार दर्ज किया गया है, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है. GRAP-2 के तहत दिल्ली में जगह-जगह स्प्रिंकलर मशीन के जरिए पानी का छिड़काव किया गया है.
धुंध और प्रदूषण की परत ने दिल्ली को अपने आगोश में ले लिया है. पांच इलाकों में AQI का रेड अलर्ट, जबकि 28 इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली में रेड अलर्ट इलाकों की संख्या तेजी से घटती जा रही है. दिवाली के पहले से ही प्रदूषण की स्थित सरकार और लोगों के लिए चिंताजनक बनी हुई है. आनंद विहार में AQI सबसे ज्यादा 411 दर्ज किया गया है, जो कि गंभीर कैटेगरी में आता है.
5 इलाकों में प्रदूषण का रेड अलर्ट
वहीं, पांच इलाकों में प्रदूषण का रेड अलर्ट घोषित किया गया है, जहां AQI 300 से 400 के बीच दर्ज किया गया है. इन इलाकों में सबसे ज्यादा शादीपुर-328, बवाना-318, वजीरपुर-314, चांदनी चौक-304 और पंजाबी बाग में 301 AQI रिकॉर्ड किया गया है. इलाके अलावा, 28 इलाकों में प्रदूषण का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जो कि AQI के बहुत खराब श्रेणी में आता है. इन इलाकों में अलीपुर का AQI-289, NSIT द्वारका का AQI-212 और ITO का AQI-252 दर्ज किया गया है.
जानें कितना रहेगा तापमान
इसके अलावा, सिरी फोर्ट का AQI-268, मंदिर मार्ग का AQI-206, आरके पुरम का AQI-271, आया नगर का AQI-224, लोधी रोड़ का AQI- 218, नॉर्थ कैंपस का AQI-239, CRRI मथुरा रोड़ का AQI- 256, पूसा रोड का AQI-208, आईजीआई एयरपोर्ट का AQI-224 और नेहरू नगर का AQI- 274 दर्ज किया गया है. मौसम की बात करें तो आज दिल्ली में हल्के बादल छाए रहेंगे. इस दौरान अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.






