बिहार
बिहार में NDA का चौंकाने वाला दाँव! इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन, आखिर क्यों लिया यह बड़ा फैसला?

बिहार में NDA नेताओं ने सारण जिले के मरहौरा विधानसभा सीट पर एक निर्दलीय विधायक को समर्थन देने का वादा किया. इस सीट पर NDA गठबंधन का अपना उम्मीदवार नहीं है. LJP(RV) की उम्मीदवार सीमा सिंह ने इस सीट पर अपना नामांकन दाखिल किया था, लेकिन किसी टेक्निकल कारण से रद्द कर दिया गया.
मीडिया से बात करते हुए LJP (RV) पार्टी के प्रमुख व्हिप अरुण भारती ने कहा, “हमारे उम्मीदवार का नॉमिनेशन खारिज होने के बाद, हमने एक किसान के बेटे अंकित कुमार को चुना है, जो अति पिछड़े वर्ग (EBC) से हैं, और हम उन्हें पूरा समर्थन देंगे.”






