उत्तरप्रदेश
मुरादाबाद अग्निकांड: परी होटल में आग लगने की वजह बनी शादी की आतिशबाजी! वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

मुरादाबाद में कटघर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद इलाके में भीषण आग लग गई थी. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. प्रेम वंडरलैंड के पास शादी के नाम पर हाईवे पर हुई आतिशबाजी का वीडियो सामने आने के बाद लोगों में चर्चा तेज हो गई है कि कहीं इन्हीं पटाखों की चिंगारियों से तो पास के परी होटल एंड रेस्टोरेंट में आग नहीं भड़की?
दरअसल, रविवार रात करीब 10:30 बजे अचानक लगी आग से तीन मंजिला इमारत पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी. दमकल की कई टीमों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हादसे में एक महिला माया की मौत हो गई, जबकि छह से ज्यादा लोग घायल हुए. इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी थी.






