ब्रेकिंग
बिहार चुनाव सुरक्षा पर तेजस्वी यादव का निशाना! 'झारखंड-बंगाल से फोर्स नहीं बुलाई गई...', सुरक्षा ड्य... फ्रॉड विवाद से गरमाया तिरुपति मंदिर! क्या है लड्डू के प्रसाद से जुड़ा विवाद? जानें $200$ साल की अद्भ... दिल्ली को आर्थिक झटका! प्रदूषण के चलते बढ़ रहा स्वास्थ्य खर्च और घट रहा उत्पादन, शहर की 'तिजोरी' में... मालिकाना हक पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णायक फैसला! किरायेदार नहीं उठा सकता सवाल, जानिए क्या है 'एस्टोपल... एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला! सोनपुर मेले का वो इतिहास, जब भगवान विष्णु ने चलाया था सुदर्शन चक्र, इस ... हाई-फाई गर्लफ्रेंड का चस्का! लग्जरी गिफ्ट देने के लिए रांची के बॉयफ्रेंड ने किया बड़ा कांड, चुराए सो... खरगे का तीखा सवाल! 'जब भगवान के दान का हिसाब होता है, तो क्या RSS संविधान से भी ऊपर है?', संघ प्रमुख... कफ सिरप नहीं दिया उधार! रांची में नशेड़ियों ने डॉक्टर को गला रेतकर मार डाला, 'पत्नी चीखती रही, पर नह... 'मैं कुरान की कसम खाता हूं...' गठबंधन को लेकर बीजेपी नेता के बड़े दावे पर CM उमर अब्दुल्ला का दो टूक... बिहार चुनाव का 'मेगा वादा'! महागठबंधन ने जारी किया 12 वादों का चार्ट, 500 में सिलेंडर और 200 यूनिट फ...
मनोरंजन

खुशखबरी! ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ की रिलीज़ डेट हुई कन्फर्म, इस दिन से देख पाएंगे मनोज बाजपेयी की जासूसी

बड़े पर्दे के हीरो मनोज बाजपेयी ने OTT पर भी धूम मचाई है. उनकी वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ दर्शकों ने काफी पसंद की है. इसके हर सीजन ने दर्शकों का दिल जीता है. इसके 2 सीजन अब तक आ चुके हैं, जिसमें मनोज ने श्रीकांत तिवारी नाम का किरदार निभाया है, वहीं अब इस किरदार के साथ मनोज ओटीटी पर वापस आ रहे हैं. सीरीज के नए सीजन की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है.

मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ जल्द ही ओटीटी पर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आ रही है. जैसे ही इसका ऐलान हुआ, फैंस इसके लिए एक्साइटेड हो गए हैं. तो चलिए जान लेते हैं कि चार साल के लंबे इंतजार के बाद द फैमिली मैन का नया सीजन फैंस कबसे और कहां देख पाएंगे?

कब और कहां देखें ‘द फैमिली मैन सीजन 3’?

द फैमिली मैन सीजन 3 का लुत्फ दर्शक प्राइम वीडियो पर उठा पाएंगे. फैंस के लिए मेकर्स और प्राइम वीडियो ने एक बड़ी खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की है. प्राइम वीडियो ने एक वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, ”ले लाडले, हो गया श्रीकांत का कमबैक.” 21 नवंबर से द फैमिली मैन सीजन 3 प्राइम वीडियो पर.”

वीडियो में सीरीज की लीड एक्ट्रेस प्रियामणि वक्त के साथ हुए बदलाव को लेकर बात कर रही हैं. प्रियामणि ने कहा, ”चार साल में इतना कुछ हुआ है. धृति अब कॉलेज पहुंच गई है. अथर्व ने बैले पकड़ लिया है (बैले क्लासेस). भगवान का धन्यवाद है कि कुछ तो अच्छा किया उसने और हमारे प्यारे तिवारी जी चार साल से सिर्फ एक ही चीज पे लगे हैं.”

2019 में आया था पहला सीजन

बता दें कि मनोज बाजपेयी, प्रियामणि और शरीब हाशमी के अलावा नए सीजन में जयदीप अहलावत और निमरत कौर जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं. द फैमिली मैन का पहला सीजन प्राइम वीडियो पर साल 2019 में रिलीज किया गया था. इसके दो साल बाद दूसरा सीजन फरवरी 2021 में आया था. जबकि अब साढ़े चार साल से भी ज्यादा के लंबे इंतजार के बाद तीसरा सीजन दस्तक दे रहा है.

Related Articles

Back to top button