यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल! चली ‘तबादला एक्सप्रेस’, एक साथ 46 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, कई जिलों के DM बदले

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. एक साथ 46 आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है. बलरामपुर, कौशांबी, हाथरस और बस्ती सहित कई अन्य जिलों के DM बदले गए हैं. DM कौशांबी मधुसूदन हुल्गी को विशेष सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय भेजा गया है. वहीं IAS कृतिका ज्योत्सना DM बस्ती बनाई गई हैं. DM बस्ती रवीश गुप्ता MD पश्चिमांचल, मेरठ बनाए गए हैं. DM हाथरस राहुल पांडे को विशेष सचिव राज्य कर बनाया गया. IAS अतुल वत्स को DM हाथरस बनाया गया है.
IAS राजेश कुमार को विंध्याचल मंडल का कमिश्नर बनाया गया है. वहीं IAS प्रखर सिंह CDO वाराणसी बनाए गए, वाराणसी की ADM FR IAS वंदिता श्रीवास्तव CDO कुशीनगर बनाई गईं, IAS धनलक्ष्मी को डीजी मत्स्य बनाई गईं, IAS पूर्ण वोहरा वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बनाए गए, IAS हिमांशु नागपाल को वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया गया.

राजा गणपति आर DM सीतापुर बनाए गए
रामपुर के CDO नंद किशोर कलाल को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है. विंध्याचल मंडल के कमिश्नर IAS बाल कृष्ण त्रिपाठी को सचिवालय सामान्य प्रशासन बनाया गया है. उनकी जगह IAS राजेश कुमार की नियुक्ति की गई है. सीतापुर के DM अभिषेक आनंद को विशेष सचिव आबकारी बनाया गया है. वहीं, सिद्धार्थनगर के DM राजा गणपति आर को DM सीतापुर बनाया गया है.






