चुनाव आयुक्त की आयुसीमा पर विवाद! BJP विधायक की ‘राष्ट्रवादी हिंदू’ वाली टिप्पणी पर विधानसभा में हंगामा, विपक्ष ने किया विरोध

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बुधवार को उस समय जमकर हंगामा हुआ जब बीजेपी की विधायक शगुन परिहार ने आरोप लगाया कि सरकार किश्तवाड़ के कुछ इलाकों की अनदेखी कर रही है क्योंकि वहां राष्ट्रवादी हिंदू रहते हैं. विधायक की इस टिप्पणी पर सत्ता पक्ष ने आपत्ति जताई. इसी दौरान राज्य सरकार ने बुधवार को विधानसभा में एक अहम विधेयक भी पेश किया, जिसमें चुनाव आयुक्त की आयुसीमा बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया है.
मंत्री जाविद डार ने कहा कि ये टिप्पणियां सांप्रदायिक हैं और इन्हें कार्यवाही से हटाया जाना चाहिए. वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक नजीर अहमद खान गुरेजी ने कहा कि हजारों मुसलमानों ने देश के लिए कुर्बानी दी है, ऐसे में किसी भी धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए.
इस विवादित टिप्पणी के बीच उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में मुसलमान, सिख और ईसाई भी हिंदुओं की तरह ही राष्ट्रवादी हैं. वहींपरिहार ने कहा कि पीडीपी नेताओं ने भी मंगलवार को सदन की कार्यवाही के दौरान ऐसी ही टिप्पणी की थी.
पीडीपी नेताओं ने भी की थी विवादित टिप्पणी
परिहार ने आरोप लगाया कि पीडीपी सदस्यों ने कहा था कि ‘हिंदू फूट डालो और राज करो’ का खेल खेलते हैं. परिहार और उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने अध्यक्ष से अनुरोध किया कि तथ्यों का पता लगाने के लिए सदन की कार्यवाही की रिकॉर्डिंग की जांच की जाए. कांग्रेस विधायकों ने भी परिहार की टिप्पणी पर आपत्ति जताई.
राठेर ने लगाई की अलोचना
विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राठेर ने बीजेपी विधायक से अपने शब्दों का चयन सोच-समझकर करने को कहा.राठेर ने कहा, “आप इस सदन में पहली बार आई हैं. कृपया अपने शब्दों का चयन सावधानी से करें. आपको विवादास्पद शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए.”
संसद में पेश किया गया विधेयक
जम्मू-कश्मीर सरकार ने बुधवार को विधानसभा में एक अहम विधेयक पेश किया है. इस विधेयक में सरकार ने राज्य निर्वाचन आयुक्त (SEC) के पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 साल से बढ़ाकर 70 साल करने का प्रस्ताव रखा है. विधेयक के मसौदे में कहा गया है, राज्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल पांच साल का होगा. वह 70 साल की आयु होने तक पद पर रह सकते हैं।






