ब्रेकिंग
नाम के आगे 'शंकराचार्य' कैसे लगाया? मेला प्रशासन के नोटिस पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का करारा जवाब,... सुखबीर बादल का CM मान पर बड़ा हमला: बोले- मुख्यमंत्री में लोगों का सामना करने की हिम्मत नहीं, वादों ... कातिल चाइना डोर का कहर! युवक के चेहरे और नाक पर आए दर्जनों टांके, मौत के मुंह से बचकर लौटा पीड़ित Jalandhar Crime: रिटायर्ड कर्नल के साथ धोखाधड़ी, 9 लोगों पर FIR दर्ज; जानें जालंधर में ठगी का पूरा म... भगवंत मान सरकार के रोजगार के दावे फेल! पंजाब में फैला फर्जी ट्रैवल एजेंटों का मकड़जाल, विदेश भेजने क... Drug Smuggling Case: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपये की हेरोइन बरामद; 2 तस्करों को रंगे हाथों ... शिक्षा क्रांति के दावों की खुली पोल! सरकारी स्कूलों में लेक्चरर्स का टोटा, बिना एक्सपर्ट्स के कैसे प... Ludhiana Weather: कोहरे की सफेद चादर में लिपटा लुधियाना, 22 और 23 जनवरी को आंधी-बारिश का डबल अटैक; म... आयुष्मान कार्ड धारकों को बड़ा झटका! 45 निजी अस्पताल योजना के पैनल से बाहर, इलाज के लिए दर-दर भटकने क... Haryana Agniveer Quota: हरियाणा में अग्निवीरों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस सरकारी भर्ती में मिलेगी प्राथ...
धार्मिक

देवउठनी एकादशी के 20 दिन बाद शुरू होंगे शुभ कार्य, जानें इस साल कितने और अगले साल कितने दिन बजेंगी शहनाइयां

देवउठनी एकादशी के दिन जगत के पालनहार भगवान श्री हरि विष्णु चार माह की योगनिद्रा से जागते हैं. भगवान विष्णु के जागने के साथ ही चातुर्मास का समापन हो जाता है. ये एकादशी देवोत्थान और प्रबोधनी एकादशी भी कहलाती है. देवउठनी एकादशी से विवाह, मुंडन और गृह प्रवेश जैसे तमाम मांगलिक काम शुरू हो जाते हैं. इस साल देवउठनी एकादशी एक नवंबर को पड़ रही है.

इसके बाद हिंदू धर्म में तमाम मांगलिक काम शुरू हो जाएंगे. इस साल अब सिर्फ 11 ही विवाह के मुहूर्त बचे हैं. देवउठनी एकादशी से विवाह की शुरुआत हो जाती है. इस बार मांगलिक काम तो शुरू हो जाएंगे, लेकिन देवउठनी एकादशी के दिन विवाह नहीं होंगे. आइए जानते हैं इसकी वजह क्या है? साथ ही जानते हैं इस साल के बचे 11 और अगले साल के विवाह मुहूर्त के बारे में.

देवउठनी एकादशी के 20 दिन बाद क्यों शुरू होंगे विवाह?

इस बार देवउठनी एकादशी के 20 दिन बाद यानी 21 नवंबर से विवाह की शुरुआत होगी. देवउठनी एकादशी के दिन ग्रहों के राजा कहे जाने वाले सूर्य शुक्र के स्वामित्व वाली राशि तुला में रहेंगे. इस वजह से विवाह की शुरुआत 21 नवंबर से होगी. गत वर्ष 72 दिन ही विवाह के मुहूर्त थे. साल 2026 अधिक मास का वर्ष होने वाला है. यानी वर्ष 2026 में 13 माह होंगे.

अगले साल दो ज्येष्ठ माह होंगे. साल 2026 में 81 विवाह के मुहूर्त हैं. हालांकि साल 2026 के जनवरी माह में एक भी विवाह के मुहूर्त नहीं हैं. ऐसा इसलिए हैं क्योंकि जनवरी माह में शुक्र ग्रह अस्त हो रहे हैं.

वर्ष 2025 के विवाह मुहूर्त

नवंबर माह में 21 से 25 तारीख और 29, 30 तारीख को विवाह मुहूर्त हैं. इस माह में सात दिन विवाह मुहूर्त है. दिसंंबर माह में 1, 4, 5, और 6 तारीख को विवाह के मूहूर्त हैंं. इस माह चार दिन विवाह होंगे.

वर्ष 2026 के विवाह मुहूर्त

फरवरी माह में चार से आठ और 10 से 16 तारीख तक विवाह के मुहूर्त रहेंगे. इस माह में 12 दिन विवाह होंगे. मार्चमाह में तीन से चौदह तारीख तक विवाह के मुहूर्त रहेंगे. इस माह में 12 दिन विवाह होंगे. अप्रैल माह में 15, 20, 21 फिर 25 से 30 तारीख तक विवाह के मुहूर्त रहेंगे. इस माह में 9 दिन विवाह होंगे. मई माह में 1, फिर 3 से 9 और 12, 13 और 14 तारीख को विवाह के मुहूर्त रहेंगे. इस माह में 11 दिन विवाह होंगे. जून माह में 19 से 30 तारीख तक विवाह के मुहूर्त रहेंगे. इस माह में 12 दिन विवाह होंगे. जुलाई माह में 1, 2 फिर 6 से 8 और 11, 12 तारीख को विवाह के मुहूर्त रहेंगे. इस माह में 7 दिन विवाह होंगे. नवंबर माह में 20, 21 फिर 24 से 27 और 30 तारीख को विवाह के मुहूर्त रहेंगे. इस माह में 7 दिन विवाह होंगे. दिसंबर माह में 1 से 6 और 9 से 13 तारीख तक विवाह के मुहूर्त रहेंगे. इस माह में 11 दिन विवाह होंगे. सामूहिक विवाह 30 अप्रैल (अक्षय तृतीया)

Related Articles

Back to top button